इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. IPL 2025 से पहले राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन की फिटनेस को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. राजस्थान रॉयल्स (RR) को IPL 2025 में अपना पहला ही मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 23 मार्च को खेलना है.
राजस्थान रॉयल्स के लिए खुशखबरी
राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन ने उंगली की सर्जरी के बाद रिकवरी प्रक्रिया पूरी कर ली है. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी. संजू सैमसन को अगर विकेटकीपिंग की अनुमति नहीं मिलती है तो ध्रुव जुरेल टीम के लिए आईपीएल में यह काम कर सकते हैं. संजू सैमसन दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज हैं और वह शातिर विकेटकीपिंग में भी माहिर हैं. संजू सैमसन IPL में राजस्थान रॉयल्स और घरेलू मैचों में केरल की कप्तानी करते हैं. संजू सैमसन 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे.
मुंबई इंडियंस की बढ़ी टेंशन
जसप्रीत बुमराह के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के शुरुआती दौर के मैचों में नहीं खेलने की संभावना है, क्योंकि मुंबई इंडियंस का यह स्टार तेज गेंदबाज अब भी पीठ के निचले हिस्से की चोट से उबर रहा है जिसके कारण वह जनवरी से ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर हैं. जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जनवरी में सिडनी में खेले गए पांचवें और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन चोटिल हो गए थे और वह दूसरी पारी में गेंदबाजी नहीं कर पाए थे. ऑस्ट्रेलिया ने उस मैच में छह विकेट से जीत हासिल की थी.
चैंपियंस ट्रॉफी में भाग नहीं ले पाए थे जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली गई इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन करते हुए 32 विकेट लिए थे, लेकिन इसके बाद वह कोई मैच नहीं खेल पाए. चोटिल होने के कारण वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी भाग नहीं ले पाए थे जिसमें भारतीय टीम चैंपियन बनी थी. इस तेज गेंदबाज को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शुरुआती टीम में चुना गया था, लेकिन फिटनेस हासिल नहीं कर पाने के कारण उन्हें अंतिम टीम में नहीं रखा गया.