होली खेलते ही नहाने गया शख्स, अचानक हुई दर्दनाक मौत, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

admin

होली खेलते ही नहाने गया शख्स, अचानक हुई दर्दनाक मौत, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

Last Updated:March 14, 2025, 20:44 ISTMahoba Latest News: यूपी के महोबा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां होली खेलने के बाद एक शख्स नहर नहाने के लिए गया. नहाते समय जी वह गहराई में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई.
मृतक की तसवीर. महोबा. यूपी के महोबा में कबरई थाना क्षेत्र के झिरसहेबा में नहाने के दौरान 32 वर्षीय युवक की पानी में डूबकर दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे डायल 112 की मदद से युवक के शव को कड़ी मशक्कत के बाद पानी से बाहर निकाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. तो वहीं मृतक की मौत के बाद मासूम बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है.

महोबा के कबरई विकासखंड के क्षेत्र झिरसहेबा गांव में रहने वाले 32 वर्षीय ओम प्रकाश होली के त्योहार पर कबरई बांध में नहाने गया हुआ था. नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया. जिसमें डूबकर उसकी दर्दनाक मौत हो गई. मृतक के परिजनों की सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने ग्रामीणों की मदद से युवक के शव को पानी से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू हो गई है.

UP News: 16 साल उम्र, युवक का 6 टुकड़ों में मिला शव, प्लास्टिक की बोरी में पैक देख पुलिस की कांपी रूह

मृतक के परिजनों ने बताया कि 3 वर्ष पूर्व मृतक की पत्नी किरण का भी स्वर्गवास हो गया है. अब अचानक पिता की मौत से 10 वर्षीय बेटे अनु और 12 वर्षीय बेटी रागिनी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. दोनों मासूमों के सर से मां-बाप का साया उठ जाने से वह बेहद परेशान हो गए हैं. मृतक के भाई ऊदल ने बताया कि अभी तीन वर्ष ही बीते थे कि मेरे भाई ओमप्रकाश की पत्नी किरण की मौत हो गई थी. पत्नी की मौत के बाद ओमप्रकाश अपने बच्चों का पालन पोषण कर रहा था. आज एक दर्दनाक घटना के बाद दो मासूमों के सर से उसके पिता का भी साया हमेशा के लिए हट गया है. इन दोनों मासूम का रो-रो कर बुरा हाल है.
Location :Mahoba,Mahoba,Uttar PradeshFirst Published :March 14, 2025, 20:44 ISThomeuttar-pradeshहोली खेलते ही नहाने गया शख्स, अचानक हुई दर्दनाक मौत, जांच में जुटी पुलिस

Source link