Last Updated:March 14, 2025, 21:52 ISTSambhal CO Anuj Xhaudhary Exclusive : संभल के सीओ अनुज चौधरी ने न्यूज 18 इंडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि संभल में होली और जुमे की नमाज सब कुछ शांतिपूर्वक संपन्न हुई.उनके पिता ने सरकार से सुरक्षा की मांग…और पढ़ेंसंभल के CO अनुज चौधरी ने कहा कि संभल पर पूरे देश की नजरें थीं, सब कुछ आराम से निपट गया…हाइलाइट्ससंभल में होली और जुमे की नमाज शांतिपूर्वक संपन्न हुई.सीओ अनुज चौधरी ने कहा, “गलत नहीं किया तो डरना क्यों?”चौधरी के बयान पर प्रदेश में सियासी बवाल खड़ा हुआ.संभल. संभल के सीओ अनुज चौधरी ने न्यूज़ 18 इंडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने बताया कि संभल में होली और जुम्मे की नमाज सब कुछ शांतिपूर्वक हो गई. चौधरी ने कहा कि इसे हम चुनौती नहीं कह सकते. हमने लोगों से यहां पर बात की थी. लगातार मीटिंग के जरिये टच में रहते थे. पुलिस चौकी या पुलिस थानों में लगातार बातचीत होती रहे. हमें पता था कि संभल में ऐसा कुछ नहीं होगा.
चौधरी ने कहा, ‘देखिए सुबह हम देख रहे थे कि कोई अप्रिय घटना ना हो. संभल पर पूरे देश की नजरें थीं. हम सुबह से लगे हुए थे. कप्तान साहब ने सुबह से मुझे फोन कर दिया था और फिर सब कुछ आराम से हो गया. होली पर लोग इमोशनल भी होते हैं. इंजॉय करते हैं. मस्ती करते हैं इसीलिए तो बोला जाता है कि बुरा ना मानो होली है लेकिन मुझे भी रंग डाल दिया गया. मना करते-करते भी डाला गया. जब जुलूस का समय था जो उसका समय निकल गया था. हमें दोनों को देखना था कि नमाज भी हो जाए समय पर और होली भी हो जाए.’
Sambhal Name Change : मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बोले – ‘संभल का नाम बदलने से फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन 80% हिंदू..’
दो दिन पहले सीओ अनुज चौधरी के पिता ने सरकार से उनकी सुरक्षा की मांग की थी. इस पर उन्होंने कहा, ‘किसी के भी माता-पिता ऐसी खबरें सुनते हैं तो वह ऐसा ही सोचने लगते हैं. मेरे पिता किसान हैं तो इसलिए उन्होंने सीधा कह दिया. देखिए उन्हें नहीं पता कि हम सुरक्षा देते हैं. एक पिता होने के नाते उन्होंने अपनी बात रखी लेकिन हम अपनी सुरक्षा कर सकते हैं. ऐसी कोई दिक्कत नहीं है. मैंने उन्हें बताया भी था कि यह एक जबरन चीज किया गया. देखिए डरना किस बात का. गलत करेंगे तो डरेंगे. हम क्यों किसी से डरे.’
दरअसल, संभल सीओ अनुज चौधरी के एक बयान पर बहुत विवाद हुआ था. उन्होंने कहा था कि ‘होली साल में एक बार आती है जबकि जुमे की नमाज साल में 52 बार पढ़ी जा सकती है. होली के रंगों से अगर किसी मुस्लिम को दिक्कत है तो वह होली वाले दिन घर से बाहर न निकले.’ सीओ चौधरी के इस बयान से पूरे प्रदेश में सियासी बवाल खड़ा हो गया था. समाजवादी पार्टी के नेताओं ने बयान की निंदा की थी. वहीं, कई लोग सीओ चौधरी के समर्थन में उतर आए थे.
Location :Sambhal,Moradabad,Uttar PradeshFirst Published :March 14, 2025, 19:31 ISThomeuttar-pradesh’मैंने कुछ गलत नहीं किया तो डरना क्यों?’ संभल के CO अनुज चौधरी की टो टूक