Last Updated:March 14, 2025, 22:09 ISTGorakhpur News : यूपी के गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में एक महिला शराब के नशे में रात में पति के साथ नौकरानी के बेड रूम में पहुंची. नौकरानी को पति के सामने परोस दिया. नौकरानी फिर भी राजी नहीं हुई तो पति से र…और पढ़ेंUP News : गोरखपुर में बच्चा पैदा करने के लिए महिला ने पति से करवाया नौकरानी का रेप…(प्रतीकात्मक फोटो)गोरखपुर. गोरखपुर जिले के शाहपुर थानाक्षेत्र में एक ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आया जिसने पुलिस के होश उड़ा दिए. एक महिला ने बच्चे की चाहत में घर काम आने वाली नौकरानी को पति से संबंध बनाने का लालच दिया. इसके बदले जमीन देने की बात कही. इसके बावजूद भी जब नौकरानी संबंध बनाने के लिए राजी नहीं हुई तो महिला जबर्दस्ती पर उतर आई और पति से उसका रेप करवाया. मामला शाहपुर थाना क्षेत्र का है. घटना के बाद से ही दंपति फरार हो गए. पुलिस ने दोनों पर 10 हजार रुपये का इनम घोषित किया है.
पीड़िता कुशीनगर की रहने वाली है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया, ‘आरोपी बृजपाल सिंह ने उसे कॉल किया था और कहा था कि घर में खाना बनाने वाली की जरूरत है. दस हजार रुपये सैलरी तय हुई थी. बात फाइनल होने के बाद मैं शाहपुर स्थित बृजपाल के किराए के मकान पर रहकर काम करने लगी. कुछ दिन बाद आरोपी की पत्नी ने कहा कि मेरे बच्चे नहीं हो रहे हैं. ऐसे में अगर मेरे पति से संबंध बना लोगी तो मैं जमीन दूंगी. मैंने उसके प्रस्ताव को इनकार कर दिया.’
मामी से परेशान हुआ भांजा, भागा-भागा पहुंचा थाने, उदास मन से बोला- ‘वो तो मेरी…’ सुनकर दंग रह गई पुलिस
पीड़िता ने आगे बताया, ‘मालकिन सोनिया एक रात मेरे कमरे में शराब पीकर आई. मुझे जान से मारने की धमकी दी. फिर अपने पति से रेप कराया. मैने विरोध किया तो बोली कि अगर तुम बच्चा पैदा कर दोगी तो तुम्हें अजमेर की जमीन-फ्लैट दूंगी. मैंने फिर भी इनकार कर दिया तो वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया. कई दिनों तक बंधक बनाकर रखा और पति से रेप करवाया. फिर मैं किसी तरह वहां से भागी और थाने पर सूचना दी.’
युवक ने चचेरी बहन से रचाई शादी, किराए के मकान में गुजारी रात, फिर हुआ कुछ ऐसा, दौड़ी-दौड़ी आई पुलिस
सिटी SP अभिनव त्यागी ने बताया कि मामला जून, 2024 का है. बसंत बिहार कॉलोनी के बृजपाल सिंह और उसकी पत्नी सोनिया सिंह के खिलाफ शाहपुर थाने में केस दर्ज है. दोनों की गिरफ्तारी के लिए 10-10 हजार रुपये का इनाम रखा गया है. बहुत जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाएगी. आरोपी बृजपाल सिंह मूल रूप से मथुरा जिले के नंद गांव कोसीकला का रहने वाला है.
Location :Gorakhpur,Uttar PradeshFirst Published :March 14, 2025, 20:18 ISThomeuttar-pradeshनौकरानी के बेड रूम में पहुंची महिला, परोस दिया पति के सामने, मन नहीं भरा तो…