UP Board Result 2025: 50 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को है इंतजार, पिछले साल कब आया था यूपी बोर्ड रिजल्ट?

admin

UP Board Result 2025: 50 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को है इंतजार, पिछले साल कब आया था यूपी बोर्ड रिजल्ट?

Last Updated:March 14, 2025, 16:00 ISTUP Board Result 2025: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं. इस साल 54 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था. अब इन सभी को यूपी…और पढ़ेंUP Board Result 2025: यूपी बोर्ड आंसर कॉपी की जांच 19 मार्च से शुरू होगीहाइलाइट्सयूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं.54 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था.रिजल्ट अप्रैल के अंत या मई की शुरुआत में जारी हो सकता है.नई दिल्ली (UP Board Result 2025). यूपी बोर्ड परीक्षा 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 के बीच हुई थी. इस साल 54 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमें से लगभग 27,32,216 स्टूडेंट्स ने 10वीं के लिए और 27,05,017 ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था. यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर चेक कर सकते हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी बोर्ड के शिक्षक 19 मार्च, 205 से कॉपियां चेक करना शुरू करेंगे. यूपीएमएसपी ने अभी तक यूपी बोर्ड रिजल्ट डेट और टाइम से जुड़ा कोई अपडेट जारी नहीं किया है (UP Board Sarkari Result 2025). हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट अप्रैल के अंत में या मई की शुरुआत में जारी किए जा सकते हैं. यूपी बोर्ड रिजल्ट 20255 https://upmsp.edu.in/ पर अपलोड किए जाएंगे.

UP Board Results: पिछले साल यूपी बोर्ड रिजल्ट कब जारी हुआ था?यूपी बोर्ड एशिया का सबसे बड़ा शिक्षा बोर्ड है. पिछले साल यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम एक ही दिन में यानी कि 20 अप्रैल 2024 को जारी किए गए थे (UP Board 10, 12 Result). इससे पहले 2023 में नतीजे 25 अप्रैल 2023 को घोषित किए गए थे. इसलिए माना जा रहा है कि इस साल भी यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम अप्रैल में ही जारी किए जाएंगे. जानकारी के लिए बता दें कि यूपी बोर्ड रिजल्ट पहले मई में भी जारी किए जा चुके हैं.

पिछले 5 सालों में यूपी बोर्ड 10वीं परिणाम कैसा रहा?साल 2024: 89.55%साल 2023: 89.78%साल 2022: 88.18%साल 2021: 99.53%साल 2020: 83.31%

UP Board Class 10th, 12th Result 2025: यूपी बोर्ड रिजल्ट चेक करने के स्टेप्सयूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 जारी होने के बाद नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए उसे चेक कर पाएंगे:

स्टेप 1: यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर विजिट करना होगा.

स्टेप 2: होमपेज पर “UP Board 10th Result 2025″ या UP Board 12th Result 2025” के लिंक पर क्लिक करना होगा.

स्टेप 3: आपको नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा. वहां अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसी जरूरी डिटेल्स एंटर करनी होंगी.

स्टेप 4: अब “रिजल्ट देखें” टैब पर क्लिक करें.

स्टेप 5: इतना करते ही यूपी बोर्ड सरकारी रिजल्ट स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा. मार्क्स और सब्जेक्ट डिटेल अच्छी तरह से चेक करके रिजल्ट डाउनलोड कर लें. आप चाहें तो उसका प्रिंटआउट भी निकालकर रख सकते हैं.
First Published :March 14, 2025, 16:00 ISThomecareer50 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को है इंतजार, 2024 में कब आया था यूपी बोर्ड रिजल्ट

Source link