दक्षिण कोरिया का ननिहाल है UP का यह शहर, 2 हजार साल पुराना है रिश्ता, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

admin

दक्षिण कोरिया का ननिहाल है UP का यह शहर, 2 हजार साल पुराना है रिश्ता, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

Last Updated:March 14, 2025, 10:56 ISTAyodhya News: अयोध्या में दक्षिण कोरिया का 70 सदस्यीय डेलिगेशन रानी हो पार्क में श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचा. कोरिया के लोग अयोध्या को अपनी ननिहाल मानते हैं. वे सरयू आरती में भी भाग लेंगे. कोरिया से अयोध्या …और पढ़ेंX

दक्षिण कोरिया हाइलाइट्सअयोध्या में कोरिया का 70 सदस्यीय डेलिगेशन पहुंचा.कोरियाई मेहमान रानी हो पार्क में श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.अयोध्या की राजकुमारी रत्ना ने 2000 साल पहले कोरिया के राजा से विवाह किया था.अयोध्या: प्रभु राम की नगरी अयोध्या में आज दक्षिण कोरिया का 70 सदस्य डेलिगेशन अयोध्या पहुंचा जहां उन्होंने अपने रानी के स्मृति में बनाए गए रानी हो पार्क में विधि विधान से पूजन अर्चन किया और उनकी स्मृति में निर्मित पार्क में उनको श्रद्धांजलि अर्पित की. लगभग 70 सदस्यीय दक्षिण कोरिया के मेहमान अयोध्या पहुंचे हैं, जहां पर दक्षिण कोरिया के मेहमानों का भव्य स्वागत हुआ. रानी हो पार्क के निरीक्षण के बाद अयोध्या पहुंचे कोरिया दल के लोग भी भाव विभोर दिखे .

आपको बता दें कि  कोरिया से अयोध्या का गहरा नाता है. 2000 साल पहले अयोध्या की राजकुमारी रत्ना जल मार्ग से कोरिया पहुंची थी, जहां पर उन्होंने राजा सुरो से विवाह किया था. कोरिया के लोग अयोध्या को अपनी ननिहाल मानते हैं. अयोध्या में रानी हो के स्मृति में पार्क बनाया गया है. जहां पर वर्ष में एक बार जरूर दक्षिण कोरिया के मेहमान आते हैं और अपनी रानी के स्मृति में यहां पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.

अयोध्या पहुंचे कोरियाई  मेहमान  आज शाम सरयू आरती में भाग भी लेंगे. कल अयोध्या से आगरा के लिए रवाना होंगे. इस दरमियान अयोध्या राज परिवार के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा.

कोरिया मेहमान के साथ अयोध्या पहुंचे कोऑर्डिनेटर राजन सिंह ने बताया कि 48 ईस्वी में भारत की  अयोध्या की राजकुमारी रत्ना ने दक्षिण कोरिया के राजकुमार से विवाह किया था, जहां का 2000 साल का वंशावली इनके पास मौजूद है. उस आधार पर यह अयोध्या में अपनी रानी के स्मृति में तैयार रानी हो पार्क आते हैं. जहां पर अपने पूजन शैली से  उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.  आज वह अयोध्या में रुकेंगे और कल अयोध्या से आगरा के लिए रवाना होंगे. इस दौरान अयोध्या राज घराने ने  दक्षिण कोरिया से पहुंचे हुए मेहमानों का भब्य स्वागत किया जाएगा और सरयू आरती में भी ये लोग भाग लेंगे.
Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :March 14, 2025, 10:46 ISThomeuttar-pradeshदक्षिण कोरिया का ननिहाल है UP का यह शहर, 2 हजार साल पुराना है रिश्ता

Source link