न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के क्रिकेटरों के सिर पर होली का खुमार चढ़कर बोल रहा है. IPL 2025 से पहले विदेशी खिलाड़ी होली के रंग के रंगे हुए हैं. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट खत्म हो चुका है, जिसके बाद दुनियाभर के ज्यादातर खिलाड़ी IPL 2025 में खेलने के लिए भारत पहुंच चुके हैं. IPL 2025 सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होगी. पूरे भारत में शुक्रवार 14 मार्च को धूम-धड़ाके के साथ होली का त्योहार सेलिब्रेट किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के क्रिकेटर्स एक एड-शो के जरिए होली की बधाई दे रहे हैं.
देसी अंदाज से लूटी महफिल
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के क्रिकेटरों ने इस दौरान अपने देसी अंदाज से महफिल लूटने का काम किया है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में न्यूजीलैंड के ओपनर डेवोन कॉनवे सिर पर पगड़ी बांधे नजर आए और उन्होंने भांगड़ा किया. ईश सोढ़ी, मिचेल सेंटनर, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, हैरी ब्रूक, बेन डकेट और मार्क वुड भी डांस कर फैंस को होली की शुभकामनाएं देते नजर आए.
(@mufaddal_vohra) March 13, 2025
(@ImTanujSingh) March 13, 2025
(@MidnightMusinng) March 13, 2025
(@GauMoon108) March 13, 2025
22 मार्च से IPL 2025 सीजन की शुरू
IPL 2025 सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. IPL 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा. 14 मार्च यानी शुक्रवार को भारत में होली का त्योहार मनाया जा रहा है. यह क्रिकेटरों के लिए भी मस्ती का समय है.
हैरी ब्रूक पर बैन
न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिए अपने घरेलू दौरे पर है, इसलिए ज्यादातर खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजी से नहीं जुड़े हैं. हालांकि, आने वाले दिनों में इंग्लिश खिलाड़ी आईपीएल फ्रेंचाइजी से जुड़ेंगे. इंग्लिश खिलाड़ियों की बात करें तो हैरी ब्रूक आलोचना के केंद्र में हैं, क्योंकि उन्होंने निजी कारणों से लीग से नाम वापस ले लिया है, जिसके चलते अब उन पर दो साल का प्रतिबंध लगया गया है.