Holi 2025: यूपी में 4 दिनों की छुट्टी, मजे से खेलें होली, स्कूल की बिल्कुल न लें टेंशन

admin

Holi 2025: यूपी में 4 दिनों की छुट्टी, मजे से खेलें होली, स्कूल की बिल्कुल न लें टेंशन

Last Updated:March 14, 2025, 08:52 ISTHoli 2025 Holidays: आज, 14 मार्च 2025 को भारत समेत दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में होली का त्योहार मनाया जा रहा है. इस अवसर पर देश के सभी स्कूल-कॉलेज और ज्यादातर ऑफिस बंद हैं. कुछ राज्यों में होली के मौके पर लंबी…और पढ़ेंHoli 2025 Holidays: होली रंगों का त्योहार है, इस दिन सबसे ज्यादा मस्ती बच्चे ही करते हैंहाइलाइट्सयूपी में होली पर 4 दिनों की छुट्टी घोषित.13 से 16 मार्च तक यूपी के स्कूल रहेंगे बंद.उत्तर भारत के कई राज्यों में 2-3 दिन की छुट्टी.नई दिल्ली (Holi 2025 Holidays). होली यानी रंगों का त्योहार हर किसी को पसंद होता है. बच्चों के साथ ही बड़े भी मस्ती के मूड में रहते हैं. होली के त्योहार पर स्कूल-कॉलेज बंद होने से बच्चों को दिनभर खेलने-कूदने का मौका मिल जाता है. इस दिन कोई भी परीक्षा भी नहीं रखी जाती है. होली के मौके पर इस साल सबसे ज्यादा छुट्टियां यूपी यानी उत्तर प्रदेश में हैं. यहां लॉन्ग वीकेंड होने से बच्चे छोटी होली से ही रंगों में सराबोर हैं.

उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, राजस्थान और दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में 2 से 3 दिन की छुट्टी घोषित की गई हैं (School Holidays in UP). इससे स्टूडेंट्स रंगों के त्योहार का पूरा आनंद उठा सकेंगे. किसी भी त्योहार की डेट नजदीक आने से पहले ही बच्चे हॉलिडे कैलेंडर पर नजर डालना शुरू कर देते हैं. यूपी के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 4 दिनों की छुट्टी रहेगी (UP Schools Closed). जानिए यूपी में स्कूल कब खुलेंगे.

UP School Holidays: यूपी के स्कूलों में लंबी छुट्टीउत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी के स्कूलों में 4 दिनों की छुट्टी की घोषणा की है. प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूलों में 13 मार्च (गुरुवार), 14 मार्च (शुक्रवार) और 15 मार्च (रविवार) को अवकाश रहेगा. इससे स्टूडेंट्स और टीचर्स होली का त्योहार धूमधाम से मना सकेंगे. इसके बाद 16 मार्च 2025 को रविवार होने से उस दिन भी स्कूल बंद रहेंगे. इस हिसाब से यूपी के स्कूल अब 4 दिन बाद यानी सीधे 17 मार्च, सोमवार को ही खुलेंगे.

अन्य राज्यों का भी जानें हालहोली उत्तर भारत के मुख्य त्योहारों में शामिल है. इसलिए यूपी के साथ ही कई अन्य राज्यों में भी लॉन्ग वीकेंड रहेगा. दिल्ली के कई स्कूलों में पांच-दिवसीय कार्य प्रणाली (Monday-Friday) फॉलो की जाती है. ये सभी स्कूल सोमवार को खुलेंगे. राजस्थान में भी 3 दिनों तक स्कूल बंद रहने की संभावना जताई जा रही है. मध्य प्रदेश में 13 और 14 मार्च को स्कूल बंद रहेंगे. वहीं, बिहार और झारखंड में भी 2 दिन की ही छुट्टी रहेगी. हरियाणा सरकार ने भी 13 और 14 मार्च को होली की छुट्टी देने की घोषणा की है.

हालांकि स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि एक बार अपने लेवल पर स्कूल में छुट्टी की डेट्स पता कर लें.
First Published :March 14, 2025, 08:50 ISThomecareerयूपी में 4 दिनों की छुट्टी, मजे से खेलें होली, स्कूल की बिल्कुल न लें टेंशन

Source link