‘हार्दिक नहीं… बेहतरीन ऑलराउंडर तो ये हैं’, पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने उठाए पांड्या की काबिलियत पर सवाल

admin

'हार्दिक नहीं... बेहतरीन ऑलराउंडर तो ये हैं', पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर ने उठाए पांड्या की काबिलियत पर सवाल



हार्दिक पांड्या ने अपने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जिताने में बड़ा रोल निभाया है. इससे पहले पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी जिताने में भी इस खिलाड़ी की बड़ी भूमिका रही थी. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने यह दावा करके क्रिकेट जगत में नई बहस छेड़ दी है कि अब्दुल रज्जाक भारत के हार्दिक पांड्या से बेहतर ऑलराउंडर हैं. पाकिस्तान के एक शो के वायरल क्लिप में मोहम्मद हफीज ने कहा कि अब्दुल रज्जाक का प्रदर्शन और क्षमता हार्दिक पांड्या से कहीं बेहतर है, जबकि पांड्या भारत की टीम का अहम हिस्सा हैं.
‘हार्दिक नहीं… बेहतरीन ऑलराउंडर तो ये हैं’
मोहम्मद हफीज ने बताया कि हालांकि अब्दुल रज्जाक के पास भी सीमित टैलेंट था और वह अपनी क्षमता का पूरा उपयोग नहीं कर पाया, लेकिन एक ऑलराउंडर के रूप में उसका योगदान हार्दिक पांड्या से बेहतर था. मोहम्मद हफीज ने कहा, ‘अब्दुल रज्जाक के प्रदर्शन का ब्यौरा निकाल दें. वह बेहतर और बेहतरीन प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी था, लेकिन सिस्टम ने उसका ख्याल नहीं रखा और इस खिलाड़ी ने भी उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. मैंने अब्दुल रज्जाक को जितना भी देखा है, वह हार्दिक पांड्या से बेहतर है.’
 (@_FaridKhan) March 13, 2025

पांड्या की काबिलियत पर उठाए गए सवाल
हाल ही में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान बल्ले और गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद मोहम्मद हफीज और शोएब अख्तर का मानना ​​है कि हार्दिक पांड्या में वास्तविक तेज गेंदबाज के टैलेंट की कमी है. शोएब अख्तर ने मोहम्मद हफीज की बात को दोहराते हुए कहा, ‘हार्दिक पांड्या कोई मार्शल, वकार, ली या श्रीनाथ नहीं हैं. यह सिर्फ उनकी मानसिकता है. आप उन्हें नई गेंद फेंकने के लिए कहते हैं, वह ऐसा करते हैं. आप उन्हें बीच में गेंदबाजी करने के लिए कहते हैं, वह ऐसा करते हैं. हालांकि, वह उतने शक्तिशाली हिटर भी नहीं हैं. उन्होंने यह विश्वास दिलाया था कि दुनिया आपका मंच है. बाजार आपको बड़ा बनने की अनुमति देता है.’
शोएब अख्तर ने इस बात पर भी जोर दिया कि पाकिस्तान के लिए बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद अब्दुल रज्जाक को कभी वह पहचान नहीं मिली जिसके वे वास्तव में हकदार थे. शोएब अख्तर ने साल 2010 के एक यादगार वाकये को याद किया, जब अब्दुल रज्जाक ने अकेले दम पर धमाकेदार शतक लगाकर दक्षिण अफ्रीका को हराया था. शोएब अख्तर ने कहा, ‘उस दिन वह गेंद को इतनी जोर से मार रहा था कि मुझे लगा कि अगर गेंद मेरी तरफ आई, तो वह मेरे अंदर से निकल जाएगी.’
अजहर महमूद के साथ भी हुई नाइंसाफी
शोएब अख्तर ने कहा कि न केवल अब्दुल रज्जाक बल्कि एक और टैलेंटेड ऑलराउंडर अजहर महमूद को भी वह सम्मान नहीं मिला जिसके वे हकदार थे. शोएब अख्तर ने कहा, ‘हमने उन्हें (अजहर महमूद) वह सम्मान नहीं दिया, जिसके वे हकदार थे. वह गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी थे.’



Source link