Yuzvendra Chahal and RJ Mahvash: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में युजवेंद्र चहल भले ही टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. लेकिन भारत-न्यूजीलैंड फाइनल में सुर्खियां उन्होंने चैंपियन वाली ही बटोरी. टीम इंडिया की जीत के साथ युजवेंद्र चहल और आरजे महविश के चर्चे भी सोशल मीडिया पर भरे पड़े थे. धनश्री से तलाक के बाद चहल का नाम आरजे महविश के साथ जोड़ा जा रहा है. दोनों को कई बार एक-दूसरे के साथ दिखे और फाइनल के बाद उनके अफेयर के मुद्दों ने तूल पकड़ लिया. महविश ने एक रील पोस्ट की जिसपर चहल फिदा नजर आए. उन्होंने कमेंटबॉक्स में महविश की तारीफ की.
संस्कारी लुक में दिखीं महविश
महविश सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम पर महविश अक्सर अलग-अलग तरह की रील पोस्ट करती दिखती हैं. उन्होंने एक रील में अपनी लिखी हुई कविता पोस्ट की और खुद की फोटो लगाई. यूं तो महविश किसी मॉडल से कम नहीं लगती हैं, लेकिन उनकी उस पोस्ट में वह संस्कारी लुक में नजर आईं. महविश ने ब्लैक कुर्ता पहन रखा है और पीछे अपनी आवाज में ‘महिला दिवस’ पर एक महिला की बंधी हुई जिंदगी पर एक शानदार कविता प्रोड्यूस की है. कविता की लाइन्स काफी गहरी हैं, जिसे उनकी पोस्ट में सुना जा सकता है.
चहल ने किया कमेंट
आरजे महविश की पोस्ट पर चहल के लाइक्स साफ दिखते हैं. लेकिन इस रील में चहल ने कमेंट भी किया. चहल ने तारीफ करते हुए लिखा, ‘Wow’. चहल के इस कमेंट पर महविश ने लाइक भी दिया, लेकिन फैंस रिप्लाई पर टूट पड़े. एक यूजर ने लिखा, ‘भाई आप यहां कैसे?’ इसके अलावा भी चहल को लेकर फैंस ने कई सारी बातें लिखीं.
ये भी पढ़ें… रोहित का ‘मिशन’ वर्ल्ड कप 2027 होगा शुरू… फिटनेस के लिए बनाया मास्टर प्लान, इस शख्स के साथ करेंगे काम
फेमस हो गईं महविश
पिछले कई महीनों से युजवेंद्र चहल और धनश्री के बीच तलाक के चर्चे चरम पर थे. दोनों अलग हो चुके हैं, रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों का तलाक भी हो चुका है. इस बीच चहल का नाम आरजे महविश से जोड़ा गया, जिसके बाद वह फेमस हो चुकी हैं. फाइनल मैच में चहल के साथ दिखने के बाद महविश के लगभग 10 लाख फॉलोअर्स बढ़ चुके हैं.