babar azam big decision after not selected in t20 team for new zealand t20 series | Babar Azam: T20 टीम से हुए ड्राप तो बाबर आजम ने उठाया बड़ा कदम, इस फैसले से फैंस को चौंकाया!

admin

babar azam big decision after not selected in t20 team for new zealand t20 series | Babar Azam: T20 टीम से हुए ड्राप तो बाबर आजम ने उठाया बड़ा कदम, इस फैसले से फैंस को चौंकाया!



Babar Azam: पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम इन दिनों खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. अपने ही घर में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टूर्नामेंट में उनका बल्ला नहीं चला, जिसने पाकिस्तान को टूर्नामेंट में एक भी जीत नसीब नहीं होने में बड़ी भूमिका निभाई. इसके बाद से ही पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी PCB के रडार पर हैं. इन सबके बीच बाबर आजम ने एक बड़ा फैसला लिया है, जिसने फैंस को चौंका दिया. बाबर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में न चुने जाने के बाद यह फैसला लिया.
बाबर आजम ने लिया ये फैसला
न्यूजीलैंड में होने वाली आगामी सीरीज के लिए पाकिस्तान की टी-20 टीम से बाहर किए गए पूर्व कप्तान बाबर आजम ने राष्ट्रीय टी-20 चैंपियनशिप से हटने का फैसला किया है. बाबर, मोहम्मद रिजवान और तेज गेंदबाज नसीम शाह को 16 मार्च से क्राइस्टचर्च में शुरू होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया था. हालांकि, इन तीनों खिलाड़ियों को वनडे टीम में बरकरार रखा गया है. 
टीम की घोषणा करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने संकेत दिया था कि केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों में शामिल बाबर, रिजवान, नसीम इस सप्ताह फैसलाबाद में शुरू होने वाले राष्ट्रीय टी-20 में हिस्सा लेंगे. हालांकि, बाबर और नसीम ने वर्कलोड मैनेजमेंट और आगामी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का हवाला देते हुए राष्ट्रीय टी-20 टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है. 
सूत्र ने दी जानकारी
पीसीबी के एक विश्वसनीय सूत्र ने कहा कि अप्रैल के मध्य में पाकिस्तान सुपर लीग शुरू होने वाली है, इसलिए यह स्पष्ट है कि वे फ्रेंचाइजी लीग को प्राथमिकता दे रहे हैं. सूत्र ने कहा, ‘राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की असंगत नीतियों को देखते हुए ये खिलाड़ी जानते हैं कि अगर वे पीएसएल में कुछ अच्छे प्रदर्शन करते हैं तो वे राष्ट्रीय टी20 टीम में वापस आ जाएंगे, जिससे सोशल मीडिया पर भी उनकी चर्चा होगी.’ बाबर ने 2020 के बाद से कोई घरेलू फर्स्ट क्लास मैच नहीं खेला है.



Source link