Why do men become obese gain belly fat after marriage study revealed secret| शादी होने के बाद क्यों निकल आता है मर्दों का पेट, बढ़ जाता है मोटापा? इस स्टडी में खुल गया भेद

admin

Why do men become obese gain belly fat after marriage study revealed secret| शादी होने के बाद क्यों निकल आता है मर्दों का पेट, बढ़ जाता है मोटापा? इस स्टडी में खुल गया भेद



शादी होने के कुछ ही समय बाद आपने नोटिस किया होगा आमतौर पर आदमियों का मोटापा बढ़ने लगता है. वैसे तो हंसी मजाक में इसे बीवी के हाथों के प्यार भरे खाने का असर कहा जाता है. लेकिन वास्तव में यह कोई मामूली समस्या नहीं है.
पोलैंड के वारसॉ में हुई एक स्टडी में यह पाया गया है कि शादीशुदा पुरुषों में अविवाहित पुरुषों के मुकाबले मोटापे का खतरा 62 प्रतिशत तक बढ़ जाता है. वहीं, महिलाओं में यह वृद्धि 39 प्रतिशत देखी गई. 
इसे भी पढ़ें- पालक पनीर से बिगड़ सकती है सेहत, आयुर्वेद एक्सपर्ट की राय- न खाएं ये 7 फूड कॉम्बिनेशन
दो हजार से ज्यादा लोगों पर हुई स्टडी
पोलैंड के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी के शोधकर्ताओं ने 2,405 लोगों के डेटा का विश्लेषण किया, जो मुख्य रूप से 50 साल के थे. इन व्यक्तियों में से 35.3 प्रतिशत का वजन सामान्य था, 38.3 प्रतिशत अधिक वजन वाले थे, और 26.4 प्रतिशत मोटे थे. शोध में यह पाया गया कि शादी पुरुषों में मोटापे की संभावना को तीन गुना तक बढ़ा देती है, जबकि महिलाओं में यह प्रभाव कम देखा गया.
मोटापे और उम्र का संबंध
स्टडी से यह भी पता चला कि उम्र बढ़ने के साथ वजन बढ़ने की संभावना भी बढ़ जाती है. उम्र बढ़ने के साथ हर साल पुरुषों में वजन बढ़ने की संभावना 3 प्रतिशत और महिलाओं में 4 प्रतिशत तक बढ़ जाती है. वहीं, मोटापे का खतरा पुरुषों में 4 प्रतिशत और महिलाओं में 6 प्रतिशत बढ़ जाता है.
शादी और मोटापे का कनेक्शन
कई विशेषज्ञों का मानना है कि शादी के बाद पुरुषों में वजन बढ़ने का मुख्य कारण है – बढ़े हुए भोजन की मात्रा, सामाजिक भोजन की आदतें और शारीरिक गतिविधियों में कमी. इस बारे में कैथरीन जेनर, जो कि ओबेसिटी हेल्थ अलायंस की निदेशक हैं, ने कहा कि यह अध्ययन एक और उदाहरण है कि मोटापा केवल व्यक्तिगत चुनाव का परिणाम नहीं है, बल्कि यह सामाजिक, मानसिक और पर्यावरणीय तत्वों का मिश्रण है.
एक्सपर्ट की राय
एक्सपर्ट्स का मानना है कि शादी के बाद पुरुषों की जीवनशैली में बदलाव आता है, जिससे उनके वजन पर असर पड़ता है. हालांकि, पुरुषों के स्वास्थ्य के लिए ज्यादा टारगेट स्ट्रेटेजी की आवश्यकता है, खासकर उनकी खानपान की आदतों और कामकाजी जीवनशैली को देखते हुए. 
इसे भी पढ़ें- आंख में चला गया गुलाल, छोटी सी गलती से जा सकती है रोशनी, जान लें क्या करें क्या नहीं
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link