Rahul Dravid: दिग्गज राहुल द्रविड़ की महानता ने सभी का दिल जीत लिया है. एक स्थानीय लीग मैच में खेलते समय चोटिल हुए भारत के पूर्व महान बल्लेबाज और राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ इंजर्ड हुए लेकिन उन्होंने इसके बावजूद बैसाखी से साथ प्रैक्टिस सेशन को अटेंड कर सभी का दिल जीत लिया है. टीम ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडिल पर वीडियो साझा की है जिसमें द्रविड़ गोल्फ कार्ट पर रॉयल्स के शिविर में पहुंचे और चलने के लिये बैसाखियों का सहारा लिया.
युवओं से की बातचीत
द्रविड़ ने चोट के बावजूद सत्र में हिस्सा लिया. उन्होंने खिलाड़ियों के साथ हाथ मिलाया और युवा खिलाड़ियों रियान पराग तथा यशस्वी जायसवाल से बात करते दिखेय. बैसाखियां हाथ में लेकर बैसाखी द्रविड़ ने पूरा सत्र करीब से देखा. इससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने एक्स पर लिखा, ‘मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को बेंगलुरू में क्रिकेट खेलते समय चोट लगी थी । वह चोट से उबर रहे हैं और जयपुर में टीम से जुड़ेंगे.’
कैसे लगी थी चोट?
द्रविड़ को पिछले सप्ताह कर्नाटक प्रदेश क्रिकेट संघ ग्रुप वन डिविजन टू सेमीफाइनल में जयानगर क्रिकेटर्स के खिलाफ विजया क्रिकेट क्लब के लिये खेलते समय चोट लगी थी. लेकिन इसके बावजूद आईपीएल 2025 से पहले वह टीम के साथ ट्रेनिंग सेशन में दिखे.
ये भी पढे़ं.. VIDEO: यजुवेंद्र चहल-महविश की अटकलों के बीच धनश्री वर्मा ने कह दी दिल छू वाली ये बात
कब से शुरू होगा आईपीएल?
टीम इंडिया में हेड कोच का कार्यकाल खत्म होने के बाद राहुल द्रविड़ फ्री हो गए थे. द्रविड़ के कार्यकाल में भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खिताबी जीत दर्ज की. जिसके चलते उनकी आईपीएल में डिमांड बढ़ गई. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने उन्हें अपनी टीम का हेड कोच नामित किया.