Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. धनश्री से उनके तलाक की खबरें थमी नहीं थीं कि चहल के अफेयर के चर्चे तेज हो गए. दोनों को एक साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में देखा गया, जब भारत और न्यूजीलैंड की टीमें एक-दूसरे को टक्कर देने उतरी थीं. इस बीच धनश्री वर्मा का एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह भावुक नजर आईं.
चहल और धनश्री हुए अलग?
पिछले कई महीनों से धनश्री और युजवेंद्र चहल के रिश्तों में खटास के चर्चे थे. इसके बाद बात तलाक तक पहुंच गई और मुद्दा तूल पकड़ गया. युजवेंद्र चहल ने भी एक पोस्ट के जरिए साफ कर दिया था कि वह और धनश्री फिलहाल साथ नहीं हैं. हालांकि, इस मुद्दे पर दोनों ने खुलकर बात नहीं की. अब नई डेटिंग की चर्चाओं के बीच धनश्री का वीडियो सोशल मीडिया पर तबाही मचा रहा है जिसमें वह भावुक हो गईं.
आरजे महविश ने भी दी थी सफाई
महविश और चहल तब चर्चा में आए जब दोनों को एक होटल में साथ देखा गया. फोटो वायरल होने के बाद महविश ने इसपर सफाई दी और अफेयर की अफवाहों पर विराम लगाने को कहा था. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दोनों एक-साथ बैठे बात करते नजर आए. महविश ने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह चहल के साथ भारत-न्यूजीलैंड फाइनल मैच का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं.
ये भी पढ़ें… ‘वो क्या बोलेंगे…’ संस्कारी लुक और दिल छू लेने वाली बातें, महविश की इस पोस्ट पर फिदा हुए युजवेंद्र चहल
महविश के बढ़े फॉलोअर्स
चहल के साथ डेटिंग की अटकलों के बाद महविश चारो तरफ फेमस हो चुकी हैं. चहल फिलहाल राजस्थान रॉयल्स की टीम के साथ आईपीएल 2025 की तैयारियों में जुटे हुए हैं. दूसरी तरफ चहल की वजह से महविश को फॉलो करने वाले फैंस की लिस्ट लंबी होती जा रही है.