Last Updated:March 12, 2025, 23:42 ISTAgra Latest News : दिल्ली-नोएडा के रहने वाले चार युवक दिनभर कंप्यूटर में बिजी रहते थे और घर से बाहर नहीं निकलते थे. चारों की लग्जरी लाइफ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक दिन में 40 से 50 रुपये कमाते थे. …और पढ़ेंUP News : आगरा पुलिस ने साइबर फ्रॉड के जरिये 5 करोड़ की ठगी करने वाले चार युवकों को किया गिरफ्तार…आगरा. आगरा में क्रिप्टो करेंसी के नाम पर साढ़े 42 लाख की ठगी करने वाले 4 युवकों को साइबर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूछताछ में सामने आया कि शातिरों ने अब तक कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया और साढ़े पांच करोड़ रुपये की ठगी कर चुके हैं. पुलिस ने 10 लाख रुपये फ्रीज कराए हैं. जानकारी के मुताबिक, साइबर थाने में कमलानगर के व्यापारी धमेंद्र गुप्ता ने चार दिन पहले साइबर ठगी का केस दर्ज कराया था. पुलिस को दी गई शिकायत में गुप्ता ने बताया था कि उसके पास अनु अरोड़ा नाम से एक महिला की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी. महिला ने अपने आप को फैशन डिजाइनर बताया था और मोबाइल नंबर भी शेयर किया था. महिला ने अपने एक परिचित का हवाला देते हुए बताया था कि उसे क्रिप्टो करेंसी की अच्छी जानकारी है. महिला ने अपनी मीठी-मीठी बातों में फंसाया और क्रिप्टो करेंसी में 21 से 26 फरवरी के बीच 42.50 लाख निवेश करा लिए.
पीड़ित ने शिकायत में बताया, ’21 फरवरी को पहले 50 हजार रुपये निवेश करवाए. करीब 5 हजार का मुनाफा दिखाया. लालच में आकर फिर से डेढ़ लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कराए. एक दिन में करीब 25 हजार रुपये का मुनाफा दिखाया. इस रकम को विड्राल भी करवा दिया और भरोसा जीत लिया. इसके बाद महिला ने 8 लाख रुपये ट्रेडिंग के नाम पर इन्वेस्ट करवाए. 23 फरवरी को अनु अरोड़ा का फिर से फोन आया और 50 हजार रुपये यूएसडीटी खरीदने पर जोर दिया. उसकी बातों में आकर 26 फरवरी को 30 लाख रुपये ट्रांसफर दिए. ढाई लाख अलग से डाले. इस तरह से कुल 42.50 लाख रुपये निवेश किए.’
युवक ने चचेरी बहन से रचाई शादी, किराए के मकान में गुजारी रात, फिर हुआ कुछ ऐसा, दौड़ी-दौड़ी आई पुलिस
ऐसे पता चला फ्रॉड कापीड़ित ने बताया कि मेरी आईडी पर भारी मुनाफा दिख रहा था. जब मैंने रकम निकालने की इच्छा जाहिर की तो मुझे 12 बजे के बाद अप्लाई करने को कहा गया. जब मैंने कस्टमर केयर पर बात की तो मुझसे टैक्स के लिए 22,860 यूएसडीटी जमा कराने को कहा गया. तभी मुझे ठगी का एहसास हुआ.
AC कोच में सफर कर रहा था शख्स, हरकतें देख आई GRP, पूछा – ‘तुम तो..’ जवाब सुनते ही मची खलबली
एसीपी हरीपर्वत आदित्य कुमार ने बताया, ‘साइबर थाने में मुकदमा दर्ज होते ही जिन एकाउंट्स में पैसे मंगवाए गए थे, उनकी डिटेल निकाली गई. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चारों आरोपी लखन सिंह, अनुज कुमार, तरन कुमार और वतन कुमार दिल्ली-नोएडा के रहने वाले हैं. पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अब तक साढ़े पांच करोड़ रुपये की ठगी कर चुके हैं.’
Location :Agra,Agra,Uttar PradeshFirst Published :March 12, 2025, 23:38 ISThomeuttar-pradesh4 युवकों ने कमाए 5 करोड़ रुपये, पुलिस ने पकड़ा, तरीका जान रह गई दंग