All England Badminton Championship: भारत की स्टार खिलाड़ी और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के पहले दौर में हारकर बाहर हो गईं. वहीं, महिला युगल में भारत के लिए अच्छी खबर रही, जहां त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने जीत हासिल की. सिंधू को कोरिया की किम गा युन के खिलाफ तीन गेम तक चले मुकाबले में 21-19, 13-21, 13-21 से हार का सामना करना पड़ा.
पहले गेम में जीत के बावजूद हारीं सिंधू
पहले गेम में जीत हासिल करने के बावजूद सिंधू अगले दो गेम में किम के खिलाफ संघर्ष करती नजर आईं. यह सिंधू के लिए एक और निराशाजनक नतीजा है. जनवरी में इंडिया ओपन सुपर 750 के क्वार्टर फाइनल से बाहर होने के बाद वह इंडोनेशिया मास्टर्स के पहले दौर से भी आगे नहीं बढ़ सकी थीं. हालांकि, मिश्रित युगल में भारत को सफलता मिली. रोहन कपूर और रुतविका शिवानी गाडे की जोड़ी ने चीनी ताइपे की यी होंग वेइ और निकोल गोंजालेस चैन को तीन गेम में हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई.
ये भी पढ़ें: WTC Final का मेजबान, फिर भी परेशान…फाइनल में नहीं पहुंची टीम इंडिया तो लॉर्ड्स को इतने करोड़ का हुआ नुकसान
सिंधू के खिलाफ किम की जोरदार वापसी
सिंधू ने पहले गेम में 20-12 की बढ़त बना ली थी, लेकिन किम ने वापसी करते हुए स्कोर 19-20 कर दिया. सिंधू ने पहला गेम तो जीत लिया, लेकिन किम ने दूसरे गेम में शानदार प्रदर्शन किया और मैच को 1-1 से बराबर कर दिया. तीसरे और निर्णायक गेम में किम ने तेज शुरुआत करते हुए 7-2 की बढ़त बना ली. सिंधू ने वापसी की कोशिश की, लेकिन किम ने अपनी बढ़त बरकरार रखी और मैच जीत लिया.
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद शुभमन गिल को मिला एक और अवॉर्ड, आईसीसी ने भर दी टीम इंडिया के ‘प्रिंस’ की झोली
अंतिम-16 में त्रिशा-गायत्री की जोड़ी
दूसरी ओर, त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी ने चीनी ताइपे की शुओ युन सुंग और चिएन हुई यू को सीधे गेम में हराकर अंतिम 16 में जगह बनाई. यह जोड़ी राष्ट्रमंडल खेलों में कांस्य पदक जीत चुकी है और इस टूर्नामेंट में भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. रोहन कपूर और रुतविका शिवानी गाडे की जोड़ी ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए चीनी ताइपे की जोड़ी को तीन गेम में हराया. इस जोड़ी का सामना अब चीन की पांचवीं वरीय जोड़ी से होगा.