r ashwin picks best 11 of champions trophy 2025 no mohammed shami and rohit sharma 4 indians in team | Champions Trophy 2025: न रोहित न शमी… अश्विन की नजर में ये है चैंपियंस ट्रॉफी की बेस्ट-11, भारत से 4 नाम

admin

r ashwin picks best 11 of champions trophy 2025 no mohammed shami and rohit sharma 4 indians in team | Champions Trophy 2025: न रोहित न शमी... अश्विन की नजर में ये है चैंपियंस ट्रॉफी की बेस्ट-11, भारत से 4 नाम



Ashwin Picks Best-11 of Champions Trophy 2025: टीम इंडिया ने दुबई में न्यूजीलैंड को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में 4 विकेट से रौंदकर टूर्नामेंट जीता. इस जीत के साथ ही भारत दुनिया की इकलौती टीम बन गई, जिसने तीन चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीते हैं. अब भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपनी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ‘टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ चुनी है. उन्होंने अपनी बेस्ट-11 में न तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और न ही तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जगह दी है. इनके अलावा उन्होंने 4 भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है. 
रोहित-शमी समेत इन भारतीयों को नहीं जगह
रविचंद्रन अश्विन ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम ऑफ द टूर्नामेंट चुनते समय कुछ ऐसे फैसले लिए, जो शायद फैंस को चौंका सकते हैं. अश्विन ने अपने कई पूर्व साथियों को बाहर रखा और अपनी टीम में केवल चार भारतीयों को चुना. सबसे ज्यादा शॉकिंग भारतीय कप्तान रोहित शर्मा न चुना जाना रहा. उन्होंने मोहम्मद शमी को भी जगह नहीं दी. इनके अलावा उन्होंने अक्षर पटेल, केएल राहुल और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया.
भारतीय टॉप ऑर्डर से ये दो नाम
अश्विन ने न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र और इंग्लैंड के बेन डकेट की जोड़ी को सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना. रवींद्र को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया, जबकि डकेट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड के शुरुआती मैच में 165 रन की पारी खेली थी. नंबर 3 के लिए उन्होंने विराट कोहली को चुना. चैंपियंस ट्रॉफी 2024 में भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को नंबर 4 पर चुनना उनके लिए आसान था.
गेंदबाजों में ये दो भारतीयों 
अश्विन ने अपनी टीम में ऑस्ट्रेलिया के स्टार जोश इंगलिस, साउथ अफ्रीका के पावरहाउस डेविड मिलर, अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई और न्यूजीलैंड के माइकल ब्रेसवेल को चुना. गेंदबाजी विभाग में, अश्विन ने बिना किसी दूसरे विचार के कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की भारतीय स्पिन जोड़ी को चुना. कुलदीप ने टूर्नामेंट में 5 मैचों में 7 विकेट लिए, जबकि चक्रवर्ती कई मौकों पर भारत के एक्स-फैक्टर साबित हुए. उन्होंने सिर्फ तीन मैचों में नौ विकेट चटकाए.
अश्विन ने एक पेसर को भी चुना. टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मैट हेनरी को उन्होंने तेज गेंदबाज के रूप में चुना. हेनरी ने 4 मैचों में 10 विकेट लिए. न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर को अश्विन ने 12वें खिलाड़ी के रूप में शामिल किया. 
रविचंद्रन अश्विन की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम ऑफ टूर्नामेंट  
रचिन रवींद्र, बेन डकेट, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, जोश इंगलिस, डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, माइकल ब्रेसवेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, मैट हेनरी. 
12वां खिलाड़ी: मिचेल सेंटनर.



Source link