Yuzvendra Chahal: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पाकिस्तान टीम ट्रोलर्स के रडार पर है. दुनियाभर में पाकिस्तान की खूब खिल्ली उड़ी. इस बीच युजवेंद्र चहल ने भी पाकिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान की के मजे ले लिए हैं. उनका मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने रिजवान के एक मीम में मिनटों में चार चांद लगा दिए. उन्होंने खुद इसे अपने ऑफीशियल अकाउंट पर शेयर किया.
रिजवान की वीडियो का उड़ा था मजाक
मोहम्मद रिजवान की प्रैक्टिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले वायरल हुआ था. रिजवान शॉट खेलते ही कहते हैं ‘It’s Two’. बिलकुल यही अंदाज युजवेंद्र चहल ने नेट्स में बैटिंग के दौरान उनकी कॉपी की और खूब हंसे. बल्लेबाजी करने उतरते ही उन्होंने शशांक सिंह से कहा, ‘डर गए क्या’. चहल ने पोस्ट करते हुए लिखा, ‘रिकी पोंटिंग, क्या आपके पास ओपनिंग स्लॉट है? मैं तैयार हूं.’
आईपीएल ऑक्शन में हुए मालामाल
आईपीएल 2025 के लिए ऑक्शन नवंबर 2024 में आयोजित हुआ था. चहल के आंकड़े आईपीएल में उनकी क्षमता की गवाही देते हैं. चहल राजस्थान की टीम में थे, लेकिन पंजाब किंग्स ने उन्हें इस बार कड़ी लड़ाई के बाद अपने खेमें में शामिल किया. चहल के लिए पंजाब की टीम ने 18 करोड़ रुपये खर्च कर दिए थे.
ये भी पढे़ं… ICC Rankings: विराट को नुकसान.. रोहित ने लगाई छलांग, चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ICC रैंकिंग जारी, कुलदीप की बल्ले-बल्ले
तलाक की उड़ी अटकलें
युजवेंद्र चहल पिछले कई महीनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. लेकिन अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी चर्चा में रहे. खबरों के मुताबिक उनका धनश्री वर्मा के साथ तलाक हो चुका है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल मुकाबले में चहल को आरजे महवश के साथ देखा गया, जिसके बाद उनके अफेयर के चर्चे तेज हो गए हैं. अब चहल आईपीएल 2025 में एक्शन में दिखेंगे.