आगरा होली 2023: शाह मार्किट में गोल्डन और शुगर फ्री गुजिया की धूम.

admin

आगरा होली 2023: शाह मार्किट में गोल्डन और शुगर फ्री गुजिया की धूम.

Last Updated:March 12, 2025, 14:09 ISTHoli Special Gujiya: आगरा के शाह बाजार में होली की गुजियों की धूम मची हुई है. यहां कई फ्लेवर के गुजिया मिल रहे हैं, जिसमें गोल्डन गुजिया का जलवा है. इसका स्वाद कमाल है. साथ ही इसके एक पीस की कीमत 700 रुपए है.X

गोल्डन गुजिया  हाइलाइट्सआगरा में गोल्डन गुजिया की कीमत ₹700 है.शुगर फ्री और फ्यूजन गुजिया की भी मांग बढ़ी.चॉकलेट, ड्राई फ्रूट, केसर और काजू गुजिया भी उपलब्ध.आगरा : आगरा के शाह मार्किट बृज रसायनम की दुकान पर इस बार होली पर गुजिया की खास धूम है. इस बार होली पर 21 तरह की खास गुजिया बनाई गई हैं, जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा गोल्डन गुजिया की हो रही है. इसकी कीमत सुनकर लोग चौंक रहे हैं, क्योंकि इसका एक पीस ₹700 का है.

शुगर फ्री और फ्यूजन गुजिया की भी मांग !

दुकान के मालिक उमेश गुप्ता ने बताया कि इस बार शुगर फ्री गुजिया को भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. खासतौर पर रसगुजिया, जिसमें ड्राई फ्रूट्स का फ्यूजन किया गया है. इसकी एक पीस की कीमत ₹38 रखी गई है. यह गुजिया शुगर फ्री है, जिन लोगों को डायबिटीज है वह भी इस बार होली पर शुगर फ्री गुजिया का का स्वाद चख सकते हैं.

गुजिया के कई नए फ्लेवर्स भी उपलब्ध 

इसके अलावा इस बार बाजार में चॉकलेट गुजिया, ड्राई फ्रूट गुजिया, केसर गुजिया, काजू गुजिया और स्ट्रॉबेरी गुजिया भी बनाई गई हैं. इन अनोखे फ्लेवर्स की वजह से होली का मजा और भी खास होने वाला है. लोग जमकर गुजिया खरीद रहे हैं.
Location :Agra,Agra,Uttar PradeshFirst Published :March 12, 2025, 14:09 ISThomelifestyleयूपी में इस खास गुजिया का जलवा, कमाल का है स्वाद, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

Source link