UP News: रायबरेली में दूल्हा बदलने का अजीब मामला, दुल्हन ने शादी से इनकार किया

admin

UP News: रायबरेली में दूल्हा बदलने का अजीब मामला, दुल्हन ने शादी से इनकार किया

Last Updated:March 12, 2025, 12:05 ISTRaebareli Wedding: रायबरेली में शादी के मंडप में दूल्हा बदलने का मामला सामने आया. 20-25 साल के दूल्हे की जगह 40 साल का व्यक्ति आया. सच्चाई जानकर दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और ब…और पढ़ेंRaebareli Wedding News: रायबरेली में शादी समारोह में बदल गया दूल्हा हाइलाइट्सरायबरेली में दूल्हा बदलने का मामला सामने आया.दूल्हे की उम्र 40 साल, दिखाया गया दूल्हा 20-25 साल का था.लड़की ने शादी से इनकार किया, पुलिस ने जांच शुरू की.रायबरेली. उत्तर प्रदेश के रायबरेली में दूल्हा बदलने का एक अजीब मामला सामने आया है. झज्जर जिले के झुजनू गांव से आई बारात की आवभगत चल रही थी, तभी किसी ने दूल्हा बदलने की आशंका जताई. जब बारातियों से पूछताछ की गई, तो यह आशंका सच साबित हुई.

दरअसल, मिल एरिया थाना इलाके के राघनपुर गांव के रहने वाले सुनील कुमार ने अपनी बहन की शादी पानीपत में तय की थी. सोमवार को बारात आई, तो शादी तय कराने वाले बिचौलिए वही थे, लेकिन दूल्हा वह नहीं था जो पहले दिखाया गया था. परिजनों ने जब शक जताया, तो पूरा मामला खुलकर सामने आया. लड़की वालों ने जिस लड़के को देखा था, वह 20-25 साल का पानीपत निवासी था. वहीं, बारात के साथ आए दूल्हे की उम्र लगभग 40 साल थी और वह झज्जर का रहने वाला था.

सुलह-समझौते में जुटी पुलिसलड़की वालों ने पुलिस को जानकारी दी, तो एक और चौंकाने वाला तथ्य सामने आया. बारात के साथ आए बिचौलियों ने बताया कि जिस लड़के को दिखाया गया था, उसका पैर टूट गया था, इसलिए दूसरे लड़के को दूल्हा बनाकर लाया गया है. सच्चाई जानने के बाद लड़की पक्ष में हड़कंप मच गया. दुल्हन ने भी शादी से इनकार कर दिया। फिलहाल, पुलिस ने दूल्हा समेत बिचौलियों को अपनी निगरानी में लेकर सुलह समझौते का प्रयास शुरू कर दिया है.

Location :Rae Bareli,Uttar PradeshFirst Published :March 12, 2025, 12:05 ISThomeuttar-pradesh25 साल के लड़के से तय हुई शादी, बारात लेकर पहुंचा 40 साल का दूल्हा, मचा हड़कंप

Source link