IPL 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी आईपीएल के 18वें सीजन की तैयारी में हैं. 22 मार्च से आईपीएल 2025 का आगाज हो जाएगा. उद्घाटन मैच कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के बीच खेला जाएगा. लेकिन मेगा लीग की शुरुआत से पहले ही इंजरी सवालिया निशान बनी हुई है. स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह समेत दो और स्टार खिलाड़ी आईपीएल 2025 के शुरुआती मुकाबलों से बाहर रहेंगे.
बुमराह ने शुरू की गेंदबाजी
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हुई इंजरी के चलते जसप्रीत बुमराह कुछ महीनों से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी उन्हें फिट न होने के चलते टीम से बाहर रखा गया था. हालांकि, राहत की बात है कि बुमराह ने गेंदबाजी शुरू कर दी है, लेकिन मैदान में उतरने के लिए उन्हें पूरी तरह से फिट नहीं माना जा रहा है. बुमराह आईपीएल के शुरुआती मुकाबलों से बाहर रह सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह अप्रैल के शुरुआती हफ्ते में टीम के साथ जुड़ जाएंगे.
मयंक यादव हुए बाहर
तेज गेंदबाज मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में अपनी गेंदबाजी में 150+ की रफ्तार से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. उन्होंने लगातार धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए अपने आईपीएल डेब्यू में ही प्लेयर ऑफ द मैच खिताब जीता था. लगातार दो मैच में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी, लेकिन फिटनेस समस्याओं के चलते महज 4 मैच ही खेलने में कामयाब हुए थे. वापसी में उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू भी करने का मौका मिला था. अब आईपीएल 2025 से पहले उनके पास नई मुसीबत आ पड़ी है. बीसीसीआई ने मयंक की चोट पर फिलहाल अपडेट नहीं दिया है, लेकिन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक मयंक को स्ट्रेस से संबंधित परेशानी है. इस इंजरी के चलते वह शुरुआती मैच से बाहर हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें… सुनील गावस्कर ने चुनी वनडे की आल टाइम बेस्ट प्लेइंग-XI, बुमराह का नहीं दिखा नाम, रोहित-कोहली में कोई नहीं है कप्तान
हार्दिक पर लगा था बैन
टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी शुरुआती मैच से बाहर होंगे. हार्दिक पांड्या मुंबई के कप्तान हैं. पिछले सीजन हार्दिक आखिरी मैच में तीसरी बार स्लो ओवर रेट के दोषी पाए गए थे. नियमों के अनुसार पहली बार में 12 लाख जुर्माना, दूसरी बार 24 लाख और तीसरी बार टीम के अन्य प्लेयर्स पर भी जुर्माना पड़ता है. इसमें एक मैच का बैन भी लगाया जाता है. बैन के चलते हार्दिक पहले मैच से बाहर रहेंगे.