UP News: बसंत पंचमी पर पहुंचा कौशांबी, नाव से महाकुंभ पहुंचकर करना था धमाका, पर नाविकों के डिमांड से फेल हो गया आतंकी लाजर मसीह का प्लान

admin

UP News: बसंत पंचमी पर पहुंचा कौशांबी, नाव से महाकुंभ पहुंचकर करना था धमाका, पर नाविकों के डिमांड से फेल हो गया आतंकी लाजर मसीह का प्लान

Last Updated:March 12, 2025, 10:02 ISTUP News: कौशांबी में गिरफ्तार आतंकी लाजर मसीह ने कुंभ में बम धमाका करने की योजना बनाई थी. यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने उसे धर दबोचा. वर्ल्ड विजन इंटरनेशनल से उसे आर्थिक मदद मिल रही थी. नाविकों को किराया न दे प…और पढ़ेंKaushambi News: नाव के रास्ते महाकुंभ पहुंचकर धमाका करना चाहता था संदिग्ध आतंकी लाजर मसीह हाइलाइट्सकौशांबी में आतंकी लाजर मसीह गिरफ्तार.कुंभ में बम धमाका करने की योजना थी.यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने धर दबोचा.कौशांबी. यूपी के कौशांबी जिले से गिरफ्तार आतंकी लाजर मसीह से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. खुफिया एजेंसी की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के अनुसार, आतंकी लाजर मसीह बसंत पंचमी पर लखनऊ से कौशांबी पहुंचा था. वह कुंभ में जाने की हर मुमकिन कोशिश कर रहा था, लेकिन भारी सुरक्षा के चलते वह कुंभ में नहीं जा पाया.

उसने माघी पूर्णिमा पर कुंभ में बम धमाका करने की पूरी तैयारी कर रखी थी. फिर उसने संदीपन घाट से गंगा के रास्ते नाव से कुंभ में प्रवेश करने की कोशिश की, लेकिन उसके पास नाविकों को किराया देने के लिए पैसा नहीं था. अब उसे हवाले के पैसों का इंतजार था. लेकिन उससे पहले यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान उसे कोखराज थाना क्षेत्र के सकाढा मोड़ से गुरुवार तड़के धर दबोचा. उसके पास से गोला-बारूद और एक बिना सिमकार्ड का मोबाइल फोन बरामद हुआ था.

पुलिस नाविकों से कर रही पूछताछसंदीपन घाट के पुजारी ने बताय कि पुलिस लगातार यहां आ रही है और नाविकों से पूछताछ भी कर रही है. पुलिस ने उनसे भी पूछताछ की है. बता दें कि पुलिस अब इस बात की जानकारी जुटाने में लगी है कि उसने किस नाविक से महाकुंभ जाने के लिए संपर्क किया था या फिर वह कोई नई थ्योरी बता रहा है.

शक के दायरे में यह मिशनरीभारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद होने के बाद जब सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाया तो पता चला कि ईसाई धर्म अपनाने के बाद से वर्ल्ड विजन इंटरनेशनल संस्था द्वारा उसे आर्थिक मदद पहुंचाई जा रही थी. आपको बता दें कि वर्ल्ड विजन इंटरनेशनल कई देशों में ईसाई धर्म का प्रचार-प्रसार करती है. वर्ल्ड विजन संस्था का कनेक्शन सामने आने के बाद अब यूपी एटीएस एजेंट की तलाश में कौशांबी से लेकर लखनऊ और पीलीभीत तक छापेमारी कर रही है. माना जा रहा है कि आतंकी को पुलिस कस्टडी रिमांड में लेने की तैयारी चल रही है, ताकि उसके मददगारों और पनाहगारों तक पुलिस के हाथ पहुंच सकें.
Location :Kaushambi,Uttar PradeshFirst Published :March 12, 2025, 10:02 ISThomeuttar-pradeshनाव से महाकुंभ पहुंचकर करना था धमाका, पर नाविकों के डिमांड से फेल हो गया प्लान

Source link