Rishabh Pant: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत चैंपियंस ट्रॉफी के बाद मसूरी पहुंच गए हैं. पंत के घर बैंड-बाजा-बारात की तैयारी है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खिताबी जीत दर्ज करने के बाद लगभग सभी क्रिकेटर्स स्वदेश लौट चुके हैं. पंत की बहन की शादी होने वाली है जिसमें कई क्रिकेटर्स शिरकत कर सकते हैं. पंत की बहन की मेहँदी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पंत उनके साथ नजर आ रहे हैं.
11 मार्च से शुरू हुआ फंक्शन
पंत की बहन साक्षी की शादी का फंक्शन 11 मार्च को शुरू हो गया था. मेहँदी-हल्दी के फंक्शन में पंत पीले कुर्ते में नजर आ रहे हैं. पंत की बहन होली के रंगो के बीच डांस करती भी नजर आईं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कई बड़े क्रिकेटर्स साक्षी की शादी में आने की तैयारी में जुट चुके हैं. साक्षी पंत की सगाई में एमएस धोनी नजर आए थे. शादी में भी धोनी के पहुंचने के कयास लगाए जा रहे हैं.
कब और किससे हो रही शादी?
साक्षी पंत की शादी 12 मार्च को होगी. वह अंकित चौधरी के साथ सात फेरे लेंगी जो एक बिजनेसमैन हैं. 9 साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया. पिछले साल साक्षी और अंकित की सगाई हुई थी. साक्षी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उन्होंने यूके में अपनी पढ़ाई की. आज यानि 12 मार्च को साक्षी की शादी में क्रिकेटर्स की महफिल सजी नजर आएगी.
(@IANSKhabar) March 11, 2025
पंत को नहीं मिला मौका
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में ऋषभ पंत टीम इंडिया का हिस्सा रहे थे. लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उन्हें प्लेइंग-XI में मौका नहीं मिला. पंत अब आईपीएल 2025 में एक्शन में दिखेंगे. पंत को लखनऊ की टीम ने मेगा ऑक्शन 27 करोड़ रुपये देकर अपने खेमें में शामिल किया था. वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए.