Last Updated:March 11, 2025, 23:25 ISTsonbhadra news in hindi: देश में आज की तारीख में भी कई ऐसे बच्चे हैं जो तमाम सुविधाओं और अन्य चीजों से वंचित हैं. ऐसे बच्चों के लिए…X
यहां योग के अतिरिक्त कुछ ऐसे की जाती है जन सेवासोनभद्र: धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान की तरफ से प्रत्येक सप्ताह में एक दिन धर्माथ सेवा संकल्प मिशन के तहत एक छोटा प्रयास करने की अनोखी मुहिम चलाई जा रही. राष्ट्र निर्माण में सहयोग करने की सोच के तहत परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे और अन्य जरूरत मंद लोगों को उनके पसंद का भोजन कराया जाता है. यह अभियान अब धीरे-धीरे बेहतर स्वरूप लेने लगा है. इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय सिंदुरिया के डरार बस्ती में सैकड़ों बालिकाओं-बालकों की इच्छानुसार उनको उनकी पंसद का भोजन और फल वितरण कराया गया.
इस दौरान कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे संस्थान के संस्थापक योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक ने बताया कि इस अभियान से बच्चों की खुशी में सम्मिलित होने का जो अवसर मिलता है वह बेहद सुखद अनुभव का आभास कराता है. यह लड़कियां और लड़के ही देश के भविष्य का निर्धारण करते हैं. संस्थान का हर सम्भव प्रयास यह है कि जरूरतमंदों की मदद कर उन्हें सुखों की अनुभूति कराई जाए.
संस्थापक सदस्य आशुतोष पाठक ने कहा कि यह केवल एक दिन का उत्सव नहीं, बल्कि समानता और न्याय की ओर बढ़ने का संकल्प है. हर महिला को उसका हक मिले, हर बेटी अपने सपनों को जी सके और हर बहन बिना किसी भय के आगे बढ़ सके यही हमारी लड़ाई है. राष्ट्रवाद की नींव तभी मजबूत होगी जब महिलाओं को समान अवसर, सम्मान और स्वतंत्रता मिलेगी.
यूपी का सोनभद्र जनपद देश और प्रदेश के अति पिछड़े जिलों में गिना जाता है. यहां आज भी बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के भाई बहन जरूर निवास करते हैं किंतु वह कई मूल भूत सुविधाओं से वंचित हैं. आशुतोष ने कहा कि उनके अधिकारों के लिए वह सब हमेशा तैयार हैं और हर संभव प्रयास रहता है कि उनके जीवन की संभावित आकांक्षाओं को पूरा किया जाए. कम से कम नौनिहालों को उनकी पसंद का भोजन कराया जाए. उन्होंने कहा कि बच्चों की खुशी ही हमारे लिए सुख है. संस्थान की ओर से आगे भविष्य में और बेहतर ऐसे कार्यक्रम करने की भी योजना बनाई गई है.
आपको बताते चलें कि संस्थान के संस्थापक योग गुरु आचार्य अजय पाठक मौजूदा समय में खासकर योग के क्षेत्र में अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपनी अलग पहचान बना चुके हैं. वह भारत के अलावा दुनिया के अन्य देशों में भी योग से होने वाले लाभ और योग करने की जागरूकता को लेकर कार्यक्रम करते रहते हैं.
Location :Sonbhadra,Uttar PradeshFirst Published :March 11, 2025, 23:25 ISThomeuttar-pradeshबच्चों की खुशी ही इस संस्था के लिए है सबसे बड़ा सुख, सोनभद्र में किया ये काम