टीम इंडिया ने जीती चैंपियंस ट्रॉफी, क्या फिर होगा रोड शो? आईपीएल बन रहा रोड़ा

admin

टीम इंडिया ने जीती चैंपियंस ट्रॉफी, क्या फिर होगा रोड शो? आईपीएल बन रहा रोड़ा



IPL 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया ने खिताबी जीत दर्ज की. ट्रॉफी लेकर टीम इंडिया के चैंपियंस स्वदेश लौट चुके हैं. प्लेयर्स का एयरपोर्ट से ही ग्रैंड वेलकम देखने को मिला. चैंपियन टीम के साथ रोड शो के चर्चे फिर तेज हो गए थे. लेकिन इस बार ऐसा कोई प्लान नहीं है. टीम इंडिया हेड कोच गौतम गंभीर मंगलवार को दिल्ली पहुंचे, जबकि कप्तान रोहित शर्मा भी मुंबई में अपने घर लौट आए हैं. लेकिन रोड शो न होने की बड़ीवजह सामने आ रही है.
टी20 वर्ल्ड कप में हुआ था रोड शो
टी20 वर्ल्ड कप 2025 में टीम इंडिया ने खिताबी जीत दर्ज की थी. उस दौरान भारतीय टीम ने जीत के बाद मुंबई में रोड शो किया था. भारतीय टीम को देखने के लिए फैंस का जमावड़ा इकट्ठा हुआ. भारी सिक्योरिटी देखने को मिली. लेकिन इस बार खिताबी जीत का जश्न उस अंदाज में मनाया जाना मुश्किल नजर आ रहा है.
इस बार क्यों नहीं होगा रोड शो?
चैंपियंस ट्रॉफी की जीत पर फिलहाल रोड शो के आसार कम नजर आ रहे हैं, जिसकी वजह आईपीएल 2025 है. इस टूर्नामेंट का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. लगभग सभी भारतीय खिलाड़ियों को आईपीएल के लिए अपनी-अपनी टीमों के साथ शिविर में जुड़ना है. रोहित के अलावा, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल भी भारत लौट चुके हैं. आईपीएल से पहले सभी प्लेयर्स कुछ रेस्ट करना चाहेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ खिलाड़ियों ने विदेस में छुट्टियां मनाने का फैसला किया है. ऐसे में रोड शो काफी मुश्किल होगा.
ये भी पढ़ें… मैच फिक्सिंग में पाकिस्तान की खुलने वाली है पोल, पूर्व कप्तान ने ठोका दावा, कहा- मैं हर बात का..
आईपीएल की तैयारियां शुरू
आईपीएल 2025 की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. लगभग सभी टीमों के कैंप लग चुके हैं और धीरे-धीरे खिलाड़ी अपने-अपने कैंप में शामिल होते नजर आ रहे हैं. आईपीएल 2025 के लिए 9 टीमों के कप्तान कंफर्म हो चुके हैं जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम जल्द ही कप्तान का ऐलान करेगी. इस टीम की कप्तानी की रेस में केएल राहुल और अक्षर पटेल के नाम सबसे ऊपर हैं. देखना दिलचस्प होगा कि किसे इस टीम की कमान मिलती है.



Source link