Shahid Afridi got angry on Shadab Khan selection vented his anger on PCB said Pakistan Cricket is in ICU | ICU में पाकिस्तान क्रिकेट…इस खिलाड़ी के सेलेक्शन पर भड़के शाहिद अफरीदी, पीसीबी पर उतारा गुस्सा

admin

Shahid Afridi got angry on Shadab Khan selection vented his anger on PCB said Pakistan Cricket is in ICU | ICU में पाकिस्तान क्रिकेट...इस खिलाड़ी के सेलेक्शन पर भड़के शाहिद अफरीदी, पीसीबी पर उतारा गुस्सा



Pakistan Cricket: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 टीम में ऑलराउंडर शादाब खान को शामिल करने की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि इन गलत फैसलों के कारण पाकिस्तान क्रिकेट आईसीयू में है. शादाब को 2024 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था, लेकिन हाल ही में उन्हें फिर से शामिल किया गया और न्यूजीलैंड दौरे के लिए उप-कप्तानी भी दी गई. चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पूरी टीम आलोचकों के निशाने पर है.
अफरीदी ने निकाली भड़ास
अफरीदी ने तीखे शब्दों में कहा, “उन्हें (शादाब) किस आधार पर वापस बुलाया गया है? घरेलू क्रिकेट या अन्य किसी भी प्रदर्शन में उनके क्या प्रदर्शन हैं कि उन्हें फिर से चुना गया है. हम हर बार तैयारियों की बात करते हैं और जब कोई इवेंट आता है और हम फ्लॉप हो जाते हैं तो हम सर्जरी की बात करते हैं. सच्चाई यह है कि गलत फैसलों के कारण पाकिस्तान क्रिकेट आईसीयू में है.”
ये भी पढ़ें: आईपीएल 2025 के बाद खत्म होगा 5 सुपरस्टार खिलाड़ियों का करियर? संन्यास ले सकते हैं ये दिग्गज
‘नीतियों में कोई निरंतरता’
अफरीदी ने यह भी कहा कि जब भी कोई नया अध्यक्ष पदभार संभालता है, तो वह सब कुछ बदल देता है. यह पाकिस्तान क्रिकेट की प्रगति के लिए हानिकारक होता है. पूर्व कप्तान ने सवाल उठाया, ”बोर्ड के फैसलों और नीतियों में कोई निरंतरता, स्थिरता नहीं है. हम कप्तान, कोच या कुछ खिलाड़ियों को बदलते रहते हैं, लेकिन अंत में बोर्ड के अधिकारियों की जवाबदेही क्या है? जब कप्तान और कोचों के सिर पर लगातार तलवार लटक रही हो तो हमारा क्रिकेट कैसे आगे बढ़ सकता है?”
ये भी पढ़ें: 78 साल में नहीं सीखा… पाकिस्तान पर बरसे युवराज सिंह के पिता, सकलैन मुश्ताक को दिया मुंहतोड़ जवाब
रिजवान और बाबर बाहर
पाकिस्तान ने हाल ही में न्यूजीलैंड में 16 मार्च से शुरू होने वाली पांच टी20 और तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज के लिए टीम की घोषणा की है. मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम से बाहर कर दिया गया है. सलमान अली आगा को रिजवान के रिप्लेसमेंट के रूप में पाकिस्तान टी20 टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि शादाब को वापस बुलाकर उप-कप्तान बनाया गया है.



Source link