IPL Unbreakable Records MS Dhoni 3 records of difficult to break Virat Kohli Rohit Sharma are also behind | IPL Unbreakable Records: नामुमकिन जैसा है धोनी के इन 3 रिकॉर्ड्स को तोड़ना, विराट कोहली-रोहित शर्मा भी पीछे

admin

IPL Unbreakable Records MS Dhoni 3 records of difficult to break Virat Kohli Rohit Sharma are also behind | IPL Unbreakable Records: नामुमकिन जैसा है धोनी के इन 3 रिकॉर्ड्स को तोड़ना, विराट कोहली-रोहित शर्मा भी पीछे



IPL Unbreakable Records: चेन्नई सुपरकिंग्स के दिग्गज खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर से आईपीएल में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. सीएसके ने उन्हें अगले सीजन के लिए रिटेन किया है और इसके लिए फ्रेंचााइजी ने 4 करोड़ रुपये खर्च किए. धोनी ने चेन्नई को आईपीएल में 5 बार चैंपियन बनाया है. वह इस टूर्नामेंट के सबसे सफल कप्तान हैं. आईपीएल के इतिहास में धोनी का नाम हर तरफ लिखा हुआ है. उनके नाम कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स दर्ज हैं जिसका टूटना नामुमकिन जैसा है. हम आपको ऐसे तीन बड़े रिकॉर्ड के बारे में यहां बता रहे हैं.
1. कप्तान के रूप में 100 मैच जीते
धोनी आईपीएल के इतिहास में 100 मैच जीतने वाले पहले कप्तान हैं. सीएसके ने 12 अप्रैल, 2019 को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को हराया. वह उनकी बतौर कप्तान 100वीं जीत थी.  अब तक लीग में किसी अन्य खिलाड़ी ने कप्तान के रूप में 100 मैच नहीं जीते हैं. इस सूची में धोनी के करीब रोहित शर्मा हैं, जिनके नाम 87 जीत हैं. अब वह कप्तान नहीं हैं. धोनी की पहली 100 जीत में से 5 राइजिंग पुणे सुपर जाएंट्स (आरपीएसजी) के लिए आईं, जबकि 95 सीएसके के लिए आईं. ओवरऑल रिकॉर्ड देखें तो धोनी ने 226 आईपीएल मैचों में कप्तानी की है. इस दौरान 133 जीते और 91 हारे. दो मैचों में नतीजा सामने नहीं आया.
ये भी पढ़ें: 78 साल में नहीं सीखा… पाकिस्तान पर बरसे युवराज सिंह के पिता, सकलैन मुश्ताक को दिया मुंहतोड़ जवाब
2. IPL जीतने वाले सबसे उम्रदराज कप्तान
2023 में रिकॉर्ड पांचवीं बार ट्रॉफी उठाने के बाद एमएस धोनी ट्रॉफी जीतने वाले लीग के इतिहास में सबसे उम्रदराज कप्तान बने. 42 साल और 325 दिन की उम्र में ट्रॉफी जीतकर उन्होंने रिकॉर्ड बनाया था. सीएसके ने 2023 आईपीएल सीजन के फाइनल में गुजरात टाइटंस को आखिरी गेंद के रोमांचक मुकाबले में हराया, तो धोनी ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा था. उन्होंने 40 साल की आयु में सबसे उम्रदराज कप्तान के रूप में 2021 में ट्रॉफी जीती थी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ‘आज आईपीएल पर ज्यादा…’, 27 करोड़ी पंत ने युवाओं को दिया गुरुमंत्र, सीख लें तो बदल जाएगी जिंदगी
3. बतौर कप्तान सबसे अधिका मैच
धोनी ने ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपने से पहले 2023 तक सीएसके का नेतृत्व किया. उन्होंने आईपीएल में रिकॉर्ड 226 मैचों में कप्तानी की है. वह सबसे अधिक मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी हैं. कप्तान के रूप में सबसे अधिक मैचों का उनका रिकॉर्ड सुरक्षित है. आईपीएल में कप्तान के रूप में सबसे अधिक मैच खेलने वाले अगले खिलाड़ी रोहित (158) हैं. उनकी जगह हार्दिक पांड्या को 2024 में मुंबई का कप्तान बनाया गया था.



Source link