06 कई बार खिलाड़ी खुद मेरठ आकर प्रतिष्ठित कंपनियों से बल्लों की खरीदारी करते हैं और अपनी जरूरत के अनुसार उनकी फिनिशिंग करवाते हैं, ताकि मैदान पर बेहतरीन शॉट्स खेल सकें. अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा सहित अन्य खिलाड़ियों ने इस मैच में जो शानदार प्रदर्शन किया, उसमें मेरठ के बने बल्लों का भी अहम योगदान रहा.