कन्नौज के इत्र की खुशबू का रहस्य: चंदन तेल का महत्व.

admin

कन्नौज के इत्र की खुशबू का रहस्य: चंदन तेल का महत्व.

Last Updated:March 11, 2025, 17:47 ISTकन्नौज, इत्र नगरी, विश्व प्रसिद्ध है. यहां इत्र व्यापारी चंदन के बेस ऑयल से इत्र बनाते हैं, जिससे खुशबू लंबे समय तक टिकती है. इत्र व्यापारी निशीष तिवारी के अनुसार, बेस ऑयल इत्र की गुणवत्ता बढ़ाता है.X

perfumeहाइलाइट्सकन्नौज इत्र नगरी विश्व प्रसिद्ध हैचंदन का बेस ऑयल इत्र की खुशबू को लंबे समय तक टिकाता हैइत्र व्यापारी चंदन के बेस ऑयल को प्राथमिकता देते हैंकन्नौज. इत्र नगरी के नाम से आज कन्नौज पूरे विश्व में प्रसिद्ध हो चुका है. यहां पर बड़ी संख्या में इत्र व्यापारी उस हर चीज से इत्र बनाते हैं, जिसमें खुशबू की संभावना रहती है, ऐसे में सभी यह जानते हैं कि इत्र की खुशबू बहुत लाजवाब होती है, लेकिन फूलों से या अन्य चीजों से बनने वाली खुशबू कैसे बनती है और उसकी खुशबू कैसे फैलती है, उसमें किस बेस ऑयल की प्रमुखता रहती है, यह बहुत कम लोग जानते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि यह खुशबू कैसे बनती है. इसमें सबसे मुख्य भूमिका किस बेस ऑयल की रहती है. कन्नौज में कोई भी इत्र अगर बनता है और उसका बेस ऑयल चंदन रहता है तो उसकी खुशबू काफी लंबे समय तक टिकी रहती है, साथ ही उससे संबंधित फुल या जिस चीज से इतर निकल गया है, उसकी खुशबू में भी कई गुना इजाफा कर देता है. चंदन तेल के साथ-साथ कई और तरह के बेस ऑयल पर भी कई और खुश तैयार की जाती है.

कैसे होता तैयारसबसे पहले फूलों से इतर निकाला जाता है जो यहां की सबसे प्राचीन पद्धति डेग-भभके के द्वारा वाष्पीकरण विधि से बनता है. इत्र की खुशबू बहुत देर तक चले इसके लिए चंदन की लकड़ियों से निकला तेल फूलों से निकलने वाले इत्र में मिलाकर उसकी खुशबू को तैयार किया जाता है. जिससे चंदन के बेस ऑयल पर खुशबू लंबे समय तक टिकती है. साधारण तौर पर अगर इत्र रहेगा तो उसकी खुशबू 10 से 12 घंटे रहेगी, वहीं संदल के बेस ऑयल पर यह खुशबू इसके दोगुनी हो जाती है.

क्या बोले इत्र व्यापारीइत्र व्यापारी निशीष तिवारी बताते हैं कि इत्र की जान उसका बेस ऑयल होता है, वैसे इत्र में भी ठीक-ठाक समय तक की खुशबू रहती है, लेकिन उसके रेट और उसकी क्वालिटी में फर्क उसके बेस ऑयल से पड़ जाता है. कोई भी अच्छा इत्र बनाने के लिए बेस ऑयल अच्छा हो जैसे की चंदन का बेस ऑयल किसी भी खुशबू को लंबे समय तक बनाए रखता है. वहीं अपनी खुशबू के साथ गुलाब या अन्य इत्र की खुशबू जो उसमें मिली होगी उसको और सुगंधित बनता है.
Location :Kannauj,Uttar PradeshFirst Published :March 11, 2025, 17:47 ISThomeuttar-pradeshइत्र नगरी के नाम से फेमस है कन्नौज, चंदन का तेल इत्र की खुशबू की गुणवत्ता को..

Source link