शाबाश बेटे!.. रोहित-कोहली के रिटायरमेंट की अटकलों पर योगराज सिंह की दो टूक, डंके की चोट पर ललकारा

admin

शाबाश बेटे!.. रोहित-कोहली के रिटायरमेंट की अटकलों पर योगराज सिंह की दो टूक, डंके की चोट पर ललकारा



Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के रिटायरमेंट की अफवाहें उड़ी तो फैंस सहम गए. लेकिन हिटमैन ने खिताबी जीत के बाद अपने इरादे साफ कर दिया कि वह इस फॉर्मेट से कहीं जाने वाले नहीं हैं. हिटमैन के इस फैसले पर योगराज सिंह के रिएक्शन ने खलबली मचा दी है. योगराज सिंह ने रोहित शर्मा की पीठ थपथपाई और डंके की चोट पर आलोचकों को ललकार दिया है. 
क्या 2027 वर्ल्ड कप है प्लान? 
रोहित शर्मा ने रिटायरमेंट लेने से मना किया तो सवाल उठा कि क्या 2027 वर्ल्ड कप के बाद रोहित संन्यास लेंगे. हिटमैन ने स्टार स्पोर्ट्स से इस बारे में खुलकर बात की. रोहित शर्मा ने कहा कि अभी फिलहाल वह संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं और न ही इतने आगे की सोच रहे हैं. अभी इस बारे में उन्होंने कुछ सोचा नहीं है. लेकिन सब ठीक चलता है तो खेल सकते हैं. 2023 वर्ल्ड कप में लगातार जीतने के बाद टीम इंडिया फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी. यदि यहां भी जीत होती तो रोहित शर्मा की कप्तानी में आईसीसी ट्रॉफी की हैट्रिक लगी होती.
योगराज सिंह ने दी सलाह
2027 वर्ल्ड कप को लेकर योगराज सिंह ने रोहित शर्मा को सलाह दे डाली. योगराज ने एएनआई से कहा, ‘सबसे अच्छी बात  है कि रोहित शर्मा ने फैसला किया कि वह संन्यास नहीं ले रहे हैं. शाबाश, मेरे बेटे, कोई भी रोहित-विराट को संन्यास नहीं दिला सकता, उन्हें 2027 वनडे विश्व कप जीतने के बाद ही संन्यास के बारे में सोचना चाहिए. मैंने पहले ही कहा था कि भारत जीतेगा.’
ये भी पढ़ें… IPL 2025: PSL छोड़कर IPL खेलेगा ये घातक ऑलराउंडर! मुंबई इंडियंस ने खेला मास्टर स्ट्रोक, पाकिस्तान को झटका
रोहित के खेल में है दम
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टीम को हर मैच में ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग कर शानदार शुरुआत दिलाते हैं. भले ही रोहित सेमीफाइनल में नहीं चले, लेकिन फाइनल में उन्होंने टीम इंडिया की जीत में बहुमूल्य योगदान दिया. रोहित शर्मा ने 76 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत की तरफ ढकेल दिया था. भारत ने एक ओवर रहते 252 रन के टारगेट को हासिल कर लिया था. 



Source link