Manish Pandey Wife Ashrita Shetty: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों का निजी जीवन इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. पिछले साल हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और नताशा स्टेनकोविक (Natasha Stankovic) के तलाक की खबरों के बाद हाल ही में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के तलाक की चर्चाएं इंटरनेट पर छाई हुई हैं. इसी बीच क्रिकेटर मनीष पांडे और उनकी पत्नी अश्रिता शेट्टी द्वारा उठाए गए कदम उनके वैवाहिक जीवन में खटास की ओर इशारा कर रहे हैं.
इस कारण उड़ी तलाक की अफवाह
भारत के लिए 68 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले मनीष पांडे ने दिसंबर 2019 में अभिनेत्री अश्रिता शेट्टी से शादी की थी. हालांकि, सोशल मीडिया पर उनकी हालिया गतिविधियों ने उनके वैवाहिक स्थिति के बारे में अफवाहों को हवा दे दी है. अक्सर साथ दिखने वाला यह जोड़ा पिछले कई दिनों से किसी भी सार्वजनिक उपस्थिति में नहीं दिखा है. मनीष पांडे और उनकी पत्नी अश्रिता ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है.
ये भी पढ़ें: शराब-तंबाकू…IPL से पहले स्वास्थ्य मंत्रालय ने BCCI को दी नसीहत, कमाई पर पड़ेगा असर
तमिल फिल्मों में काम कर चुकी हैं अश्रिता
जानकारी के लिए बता दें कि अश्रिता पेशे से अभिनेत्री हैं. इतना ही नहीं, इस जोड़े ने अपनी शादी और साथ में ली गई तस्वीरें भी इंस्टाग्राम से हटा दी हैं. अभी तक इस जोड़े ने तलाक की खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. अश्रिता शेट्टी ने ज्यादातर तमिल भाषा की फिल्मों में काम किया है. उनके इंस्टाग्राम पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025 Prize Money: टीम इंडिया पर पैसों की बारिश, हारकर भी मालामाल हुआ न्यूजीलैंड, पाकिस्तान को क्या मिला?
मनीष पांडे का करियर
दूसरी ओर, मनीष पांडे लगभग चार साल से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हैं. उन्होंने भारत के लिए अब तक 29 वनडे और 39 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. मनीष ने टीम इंडिया के लिए अपना पिछला वनडे श्रीलंका के खिलाफ जुलाई 2021 में खेला था. वहीं, दिसंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैनबरा में खेले गए टी20 मैच के बाद वह इस फॉर्मेट में वापसी नहीं कर पाए हैं. मनीष ने वनडे में 33.29 की औसत से 566 रन बना चुके हैं. टी20 में उनके नाम 44.31 की औसत से 709 रन हैं. मनीष आईपीएल के अगले सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलेंगे. उन्हें फ्रेंचाइजी ने 75 लाख रुपये में खरीदा है.