CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर रोमांच के साथ विराम लग चुका है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. हिटमैन ने शानदार कप्तानी की लेकिन आईसीसी ने ‘टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ में कप्तान किसी और खिलाड़ी को ही चुना है. रोहित शर्मा आईसीसी की टीम का हिस्सा भी नहीं हैं. हालांकि, स्टार विराट कोहली समेत 6 भारतीय प्लेयर्स को इस टीम में शामिल किया गया है.
कैसी है आईसीसी की टीम?
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई ‘टीम ऑफ द टूर्नामेंट’ के 12 सदस्यों में छह भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं. इस लिस्ट में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ‘मिस्ट्री’ स्पिनर वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी शामिल हैं. ऑलराउंडर अक्षर पटेल को 12वें खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है. रनरअप रही न्यूजीलैंड की टीम के चार सदस्य शामिल हैं, जिसमें ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रचिन रविंद्र का भी नाम है.
कौन है टीम का कप्तान?
आईसीसी ने टीम का कप्तान मिचेल सेंटनर को चुना है. अफगानिस्तान के दो खिलाड़ियों ने भी टीम में जगह बनाई है क्योंकि एशियाई देश ने अपने पदार्पण मैच में ही आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी का अपना पहला मैच जीत लिया है. टॉप ऑर्डर में रचिन रवींद्र का नाम है जिन्होंने इस टूर्नामेंट में दो शतकीय पारियां खेली. उनके साथ इब्राहिम जादरान हैं जिन्होंने 177 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली थी. यह चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा स्कोर साबित हुआ.
तीसरे नंबर पर रहे कोहली
टीम इंडिया के स्टार विराट कोहली तीसरे स्थान पर शामिल हैं जबकि मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर का नाम है. उन्होंने ने दो अर्धशतकों के दम पर कुल 243 रन बनाए. न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स को बल्ले और क्षेत्ररक्षण में शानदार प्रदर्शन के बाद छठे नंबर पर चुना गया है. अजमतुल्लाह उमरजई टीम में शामिल दूसरे अफगान खिलाड़ी हैं.
ये भी पढ़ें… चैंपियंस ट्रॉफी की Happy Ending… अब टीम इंडिया का अगला टारगेट कौन, किसके खिलाफ होग मैच?
ICC की चैंपियंस ट्रॉफी की टीम
मिशेल सेंटनर (न्यूजीलैंड – कप्तान), रचिन रवींद्र, इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ग्लेन फिलिप्स (न्यूजीलैंड), अजमतुल्लाह उमरजई (अफगानिस्तान), मोहम्मद शमी, मैट हेनरी (अफगानिस्तान), वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल.