Last Updated:March 10, 2025, 20:15 ISTUP BEd JEE 2025: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 को लेकर बड़ा अपडेट है. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. ऑनलाइन आवेदन आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर करना है. UP BEd JEE 2025: बीएड प्रवेश परीक्षा 20 अप्रैल को होगी.हाइलाइट्सयूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 की अंतिम तिथि 25 मार्च तक बढ़ी.आवेदन आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर करें.एडमिट कार्ड 14 अप्रैल को जारी होगा, परीक्षा 20 अप्रैल को होगी.UP BEd JEE 2025: बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UP BEd JEE) 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. पहले रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 8 मार्च थी. लेकिन अब ऑनलाइन आवेदन 25 मार्च तक किया जा सकता है. बीएड करने की इच्छा है लेकिन अभी तक आवेदन नहीं किया है्, तो आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर फॉर्म भरा जा सकता है.
शेड्यूल के अनुसार, यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड 14 अप्रैल को जारी होगा. इसके बाद प्रवेश परीक्षा 20 अप्रैल को आयोजित किया जाएगा.
UP BEd JEE 2025: अप्लीकेशन फीस
यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए अप्लीकेशन फीस एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 700 रुपये है. वहीं, अनारक्षित वर्ग, ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अप्लीकेशन फीस 1400 रुपये है.
UP BEd JEE 2025: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 के लिए ऐसे करें आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं.
होमपेज पर, यूपी बीएड जेईई 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें.
फ़ॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फ़ॉर्म जमा करें.
अब सबमिट किए हुए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर रख लें.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 10, 2025, 20:15 ISThomecareerयूपी BEd JEE 2025 के लिए बढ़ी आवेदन की लास्ट डेट, अब 25 मार्च तक भरें फॉर्म