गर्मी के दिनों में बकरियों को खिलाएं ये 7 तरह की हरी पत्तियां… खटाखट बढ़ेगा वजन, कमाई होगी तगड़ी

admin

गर्मी के दिनों में बकरियों को खिलाएं ये 7 तरह की हरी पत्तियां... खटाखट बढ़ेगा वजन, कमाई होगी तगड़ी

Last Updated:March 10, 2025, 19:14 ISTGoat Rearing Tips : गर्मी में बकरियों को बबूल, मोरिंगा, नीम, जामुन, बेल, अमरूद, गिलोय की हरी पत्तियां खिलाने से उनका वजन तेजी से बढ़ता है और स्वास्थ्य अच्छा रहता है. इन पत्तियों में औषधीय तत्व होते हैं जो बकरिय…और पढ़ेंX

बकरी पालन हाइलाइट्सबकरियों को हरी पत्तियां खिलाना फायदेमंद है.बबूल, मोरिंगा, नीम, जामुन, बेल, अमरूद, गिलोय की पत्तियां खिलाएं.समय-समय पर बकरियों की डीवार्मिंग करें.रायबरेली : हमारे देश की 80% आबादी खेती पर ही निर्भर है. लोग खेती के साथ ही अपनी आय बढ़ाने के लिए पशुपालन का काम भी कर रहे हैं. किसान बकरी, मुर्गी, सूअर पालन के साथ ही गाय, भैंस पालन करके अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. पशु पालन धीरे-धीरे ग्रामीण भारत के साथ ही शहरी क्षेत्रों में बिजनेस का रूप ले रहा है.अब किसानों के अलावा पढ़े-लिखे युवा भी गाय, भैंस, बकरी पालन में रुचि ले रहे हैं. देश में आपको हजारों की संख्या में पढ़े-लिखे युवा मिल जाएंगे, जो अच्छी-खासी नौकरी छोड़कर गाय, भैंस, बकरी पालन का रुख कर रहे हैं. जिसमें बकरी पालन का व्यवसाय ग्रामीण स्तर से लेकर शहरी क्षेत्र के लोगों का प्रमुख व्यवसाय बनता जा रहा है.

गौरतलब है कि बकरियों का इस्तेमाल दूध और मांस दोनों के लिए किया जाता है. इसीलिए बाजारों में बकरी की मांग बढ़ती जा रही है. इसे देखते हुए लोग बकरी पालन का काम बड़े पैमाने पर कर रहे हैं. परंतु बकरी पालन करने वाले किसानों को बकरियों की सही देखभाल और पोषण संबंधी जानकारी होना जरूरी है जिससे उनकी सेहत अच्छी होने के साथ ही उनका वजन भी आसानी से बढ़ सके तो आइए पशु चिकित्सा अधिकारी से जानते हैं बकरियों को आहार में क्या दें? जिससे उनका वजन बढ़ने के साथ ही उनका स्वास्थ्य भी अच्छा रहे.

तेजी से होगा मांस और दूध का विकासरायबरेली जिले के राजकीय पशु चिकित्सालय शिवगढ़ के प्रभारी अधिकारी डॉ इंद्रजीत वर्मा बताते हैं कि बकरियों को आहार के रूप में हरी पत्तियां खिलाना बेहद फायदेमंद होता है.हरी पत्तियों में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो उनके स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. हमारे आसपास कई ऐसे पेड़ पौधे पाए जाते हैं जिनकी पत्तियां बकरियों को खिलाने से उनका स्वास्थ्य अच्छा रहने के साथ ही उनके वजन में भी बढ़ोतरी होती है. बकरियों को हरे पत्ते के रूप में बबूल, मोरिंगा, नीम, जामुन, बेल, अमरूद, गिलोय खिला सकते हैं. इन पौधों की पत्तियों में कई औषधीय तत्व पाए जाते हैं. जो उनके शरीर को स्वस्थ बनाने के साथ ही उनके वजन में भी बढ़ोतरी करने में कारगर होते हैं.यह पत्तियां लगभग सभी जगह आसानी से मिल भी जाती हैं.

समय-समय पर करें ये कामनीम, जामुन, बेल के पौधे में टेनिन कंटेंट और प्रोटीन होता है. जिससे बकरियों के पेट में कीड़े नहीं होते हैं. उनका वजन भी तेजी से बढ़ता है. इसके अतिरिक्त सुबबुल और बरसीम की पत्तियों में उच्च मात्रा में प्रोटीन पाई जाती है. जो बरकियों के स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है. बकरियों के विकास के लिए समय-समय पर डीवार्मिंग जरूरी है. डीवार्मिंग से बकरियों के विकास में 30% तक वृद्धि होती है.
Location :Rae Bareli,Rae Bareli,Uttar PradeshFirst Published :March 10, 2025, 19:14 ISThomeagricultureबकरियों को खिलाएं ये 7 तरह की हरी पत्तियां… खटाखट बढ़ेगा वजन, कमाई होगी तगड़ी

Source link