Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का इंतजार खत्म हो चुका है. रोहित एंड कंपनी ने फैंस की थकी आंखों को सुकून दिया और न्यूजीलैंड को मात देकर खिताबी जीत दर्ज की. रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के चर्चे तेज थे जिसके चलते रोहित के हर बयान पर सभी के कान खड़े थे. लेकिन हिटमैन ने खिताबी जीत के बाद फ्यूचर प्लान साफ कर दिया है. रोहित ने जीत के बाद ही साफ कर दिया था कि वह इस फॉर्मेट से रिटायरमेंट नहीं ले रहे हैं. लेकिन अब जीत की अगली सुबह हिटमैन ने इस सवाल का भी जवाब दिया कि वह 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं.
रोहित ने कर दिया साफ
रोहित शर्मा ने स्टार स्पोर्ट्स पर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा, ‘मैं फिलहाल इस बारे में नहीं सोच रहा हूं. मैं 2027 वर्ल्ड कप खेलूंगा, नहीं खेलूंगा ये आगे की बात है. मुझे फिलहाल वनडे खेलने में अच्छा लग रहा है, अभी इतना आगे का नहीं सोचा है. यदि सब ठीक चलता रहा तो देखा जाएगा. टीम के साथ इंजॉय कर रहा हूं.’
2013 चैंपियंस ट्रॉफी को किया याद
रोहित शर्मा ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी से 2025 की तुलना करते हुए कहा, ‘तब से काफी कुछ बदल गया है. बिलकुल अलग फीलिंग है. उस समय मैं परमानेंट ओपनर के तौर पर उतरा था. मुझे नहीं पता था कि मैं इसमें कितना आगे जा पाउंगा. आज का एहसास बिलकुल अलग है.’
ये भी पढ़ें… Rohit Sharma: ‘मेरे 5 शतक बेकार हैं क्योंकि…’ पहली बार रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा, क्यों देते रहे रिकॉर्ड्स की बलि
2019 की हार से लगी थी चोट
रोहित ने आगे कहा, ‘2019 वर्ल्ड कप मेरे लिए एक सीख थी. वह टूर्नामेंट मेरे लिए काफी अच्छा गया था. मैंने 5 शतक बनाए थे इसके बाद भी टीम नहीं जीती. हम जिस चीज के लिए खेल रहे थे वो नहीं मिला, ऐसे में मेरे 5 शतक का क्या मतलब. वह माइलस्टोन बेकार था जब टीम ट्रॉफी ही नहीं जीत पाई. माइलस्टोन आज रहेंगे कल रहेंगे फिर उन्हें कोई याद नहीं करेगा. लेकिन इस जीत को हर कोई हमेशा याद रखेगा.’