Last Updated:March 10, 2025, 14:18 ISTएटीएस की जांच में यह भी पता चला है कि आतंकी लजार मसीह को काम को अंजाम देने के बाद हवाला के जरिये पैसा मिलने वाला था. बीते गुरुवार की भोर में आतंकी लाजर मसीह की गिरफ्तारी हुई है.बब्बर खालसा का आतंकी गिरफ्तार.लखनऊः उत्तर प्रदेश में इन दिनों आतंकियों का खतरा मंडराया हुआ है. एक तरफ जहां हरियाणा के फरीदाबाद में अयोध्या का रहने वाला अब्दुल रहमान गिरफ्तार हुआ, जो हैंड ग्रेनेड से राम मंदिर पर हमले की प्लानिंग कर रहा था. वहीं दूसरी तरफ कौशांबी से आतंकी संगठन बब्बर खालसा का आतंकी लाजर मसीह गिरफ्तार हुआ है, जो ISI के संपर्क में भी था. अब आतंकी लाजर मसीह को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. एटीएस की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है.
ATS की जांच में पता चला है कि आतंकी लाजर मसीह बसंत पंचमी को लखनऊ से कौशांबी पहुंचा था. इसके अलावा लाजर ने अपना हुलिया बदलकर महाकुंभ मेला क्षेत्र में भी घुसने की कशिश की थी. लेकिन महाकुंभ के बॉर्डर पर अभेद सुरक्षा के चलते महाकुंभ में नही दाखिल हो सका. आतंकी लाजर मसीह माघी पूर्णिमा पर महाकुंभ में दहशत फैलाने की साजिश रच रहा था. वह सिग्नल ऐप के जरिये अपने आकाओं के संपर्क में था. आतंकी के मोबाइल से कोड वर्क चैट भी मिले हैं. वह विछिप्त बनकर कौशांबी में रह रहा था और वहां कई रातें भी गुजारी थीं.
एटीएस की जांच में यह भी पता चला है कि आतंकी लजार मसीह को काम को अंजाम देने के बाद हवाला के जरिये पैसा मिलने वाला था. बीते गुरुवार की भोर में आतंकी लाजर मसीह की गिरफ्तारी हुई है. यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस ने गिरफ्तारी की थी. उसके कब्जे से गोला-बारूद भी बरामद हुआ था. बता दें कि इन दिनों पूर्वांचल में कई खुफिया एजेंसियों की छापेमारी चल रही है. हाल ही में खुफिया एजेंसियों की टीमों ने बलिया, मऊ और आजमगढ़ में छापेमारी की थी और की संदिग्धों को गिरफ्तार किया था, जिनके पास से पाकिस्तानी ईमेल ऐड्रेस मिले थे.
First Published :March 10, 2025, 14:18 ISThomeuttar-pradeshअगर ये उस दिन महाकुंभ में घुस जाता, बिछा देता चारों तरफ लाश, वो तो कहो बाबा…