Team India: टीम इंडिया 9 मार्च 2025 को एक नया इतिहास लिखा. क्रिकेट की दुनिया में भारत सबसे ज्यादा बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली टीम बनी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को शिकस्त दी. जिसके बाद पूरी टीम एक बार फिर व्हाइट ब्लेजर पहनकर जश्न मनाती दिखी. 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भी टीम इंडिया ने इसी अंदाज में जश्न मनाया था. आईए जानते हैं कि आखिर क्यों चैंपियन टीम को व्हाईट ब्लेजर पहनाकर सम्मान दिया जाता है.
क्यों पहना गया व्हाईट ब्लेजर?
भारत ने न्यूजीलैंड को फाइनल मैच में 4 विकेट से शिकस्त दी. जिसके बाद टीम इंडिया को मेडल और व्हाइट ब्लेजर पहनाए गए. सफेत ब्लेजर पहनकर सभी खिलाड़ियों ने जीत का जश्न जमकर मनाया. लेकिन सवाल है कि आखिर टीम इंडिया को सफेद ब्लेजर ही पहनाया गया. साल 2009 में दक्षिण अफ्रीका में आयोजित 2009 के संस्करण में इसकी शुरुआत हुई थी. यह ब्लेजर चैंपियंस के सम्मान के तौर पर सफलता के एक शक्तिशाली प्रतीक के रूप में उभरी हैं. दुनिया की सबसे बेहतरीन वनडे टीम के लिए यह बड़ा सम्मान का प्रतीक है.
रोहित की कप्तानी पर टैग
रोहित शर्मा की कप्तानी पर एक और ट्रॉफी का टैग लग चुका है. 10 महीने पहले टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया था. हालांकि, वनडे वर्ल्ड कप 2023 में फाइनल में टीम इंडिया ट्रॉफी की दहलीज पर आकर चूक गई थी. लेकिन अब उस जख्म पर रोहित एंड कंपनी ने मरहम लगा दिया है. अब टीम इंडिया का अगला टारगेट 2027 वनडे वर्ल्ड कप होगा.
ये भी पढ़ें… Video: अनुष्का ने रोहित को लगाया गले, हार्दिक पांड्या संग भी जमकर मनाया जश्न, कैमरे में कैद हुए स्पेशल मोमेंट्स
भारत का शानदार प्रदर्शन
भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. कीवी टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. बड़े स्कोर की उम्मीद से उतरी कीवी टीम के सामने भारतीय स्पिनर्स दीवार की तरह जम गए. जडेजा, कुलदीप और चक्रवर्ती ने मिलकर 5 विकेट झटके और रनों के लिए तरसा दिया. बैटिंग में रोहित शर्मा ने 76 रन की बेहतरीन पारी खेलकर टीम इंडिया के लिए जीत की नींव रख दी थी. अंत में भारत ने 4 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया.