जश्न मनाने के दौरान अचानक बच्चे बन गए 75 बरस के सुनील गावस्कर, चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद डांस वीडियो ने लगाई आग

admin

जश्न मनाने के दौरान अचानक बच्चे बन गए 75 बरस के सुनील गावस्कर, चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद डांस वीडियो ने लगाई आग



भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद रविवार रात को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए. टीम इंडिया की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न मनाने के दौरान 75 बरस के सुनील गावस्कर अचानक बच्चे बन गए. सुनील गावस्कर का ये डांस इतना स्पेशल था कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है.
अचानक बच्चे बन गए 75 बरस के गावस्कर
जब भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात देकर ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता तो पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बच्चों की तरह डांस मूव्स करने शुरू कर दिए. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर रिकॉर्ड तीसरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया. भारत इसी के साथ ही तीन बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है.
(@StarSportsIndia) March 9, 2025

गावस्कर के डांस ने लगाई आग
भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद स्पोर्ट्स प्रेजेंटेटर मयंती लैंगर सुनील गावस्कर को देखकर हंसती रहीं, क्योंकि वह इस दिग्गज के जोशीले डांस मूव्स को बेहतर ढंग से देखने के लिए कैमरे के सामने से तुरंत दूर चली गईं. क्रिकेट एक्सपर्ट और कमेंटेटर रॉबिन उथप्पा ने भी मुस्कुराते हुए इस सुनहरे पल को मोबाइल फोन के कैमरे से कैद कर लिया. सुनील गावस्कर के डांस मूव्स को देखकर स्टार स्पोर्ट्स के प्रेजेंटेटर जतिन सप्रू ने कहा, ‘आज सनी जी को कौन रोकेगा?’
गावस्कर को नहीं रोकना चाहिए
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने जवाब दिया, ‘आज उन्हें (सुनील गावस्कर) नहीं रोकना चाहिए क्योंकि यह एक शानदार पल है. उन्हें देखना मजेदार था. वह एक लीजेंड और सम्मानित क्रिकेटर हैं. उनके लिए ही हम सभी ने क्रिकेट खेलना शुरू किया था. हम भाग्यशाली थे कि वे ट्रॉफी हमारे हाथों में थीं. और आज, वह फिर से उसी भावना को जी रहे हैं.’ बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने अजेय रहते हुए लगातार दूसरी बार आईसीसी ट्रॉफी जीतने का ऐतिहासिक कमाल किया है. भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब भी अजेय रहते हुए जीता था.



Source link