Last Updated:March 10, 2025, 08:12 ISTचार बोरी मोरंग और डस्ट के साथ एक बोरी सीमेंट मिलाने के लिए कम से कम हाथों से तीन बार इन तीनों सामग्रियों का मिश्रण करना चाहिए. इसके बाद गोल आकृति में इस मसाले का गड्ढा बना लेना चाहिए और उसमें लगभग दो बाल्टी पा…और पढ़ेंX
प्लास्टर मसाला मिलाते हुए राजगीर हाइलाइट्सप्लास्टर के लिए 4 बोरी मोरंग, 2 बोरी डस्ट, 1 बोरी सीमेंट मिलाएं.मिश्रण को तीन बार हाथों से मिलाएं और गोल आकृति में गड्ढा बनाएं.दीवार पर सीमेंट का घोल छिड़काव करें, मसाला अच्छी तरह चिपकता है.भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह सपना है कि भारत के प्रत्येक लोगों को पक्की छत मिल सके. इसी के साथ-साथ आजादी के बाद अब भारत में लोग पक्के मकान बनवाने को लेकर तेजी से कम कर रहे हैं. ऐसे में जब हम अपना घर बनवाते हैं और प्लास्टर करने की सोचते हैं, तो मसाले का सही मानक ना मालूम होने की वजह से हमारा प्लास्टर बाद में निकल जाता है और दीवाल खराब हो जाती हैं. ऐसे में प्लास्टर के लिए मसाला मिलाने का सही तरीका क्या है और इसका सही मानक क्या है. आइए जानते हैं एक्सपर्ट की राय …
यह है सही मानक
10 वर्षीय अनुभव प्राप्त राजगीर सनी कुमार ने लोकल 18 से बातचीत के दौरान बताया कि प्लास्टर का मसाला बनाने का सही मानक यह है कि इसमें चार – एक का मसाला बनाना चाहिए, जिसमें चार बोरी में दो बोरी चिल्ला मोरंग तो वहीं दो बोरी डस्ट (पत्थर चूर्ण) के साथ एक बोरी सीमेंट का मिश्रण कर लेना चाहिए. इससे प्लास्टर के लिए मसाले का सही मानक तैयार हो जाता है.
इस तरह करें मिश्रण
सनी कुमार ने बताया कि चार बोरी मोरंग और डस्ट के साथ एक बोरी सीमेंट मिलाने के लिए कम से कम हाथों से तीन बार इन तीनों सामग्रियों का मिश्रण करना चाहिए. इसके बाद गोल आकृति में इस मसाले का गड्ढा बना लेना चाहिए और उसमें लगभग दो बाल्टी पानी डालना चाहिए. हाथों से धीरे-धीरे मसाले को बाहरी आवरण से ढक देना चाहिए. इसके बाद फावड़ा से दो से तीन बार मसाले को फेट लें, इससे मसाला अच्छा तैयार हो जाता है.
मसाला चिपकाने से पहले करें यह काम
अगर आप भी अपना घर प्लास्टर कराने की सोच रहे हैं और चाहते हैं कि आपके घर की दीवार पर लगाए गए मसाले अच्छे तरीके से चिपक जाए, तो आपको यह जानना बेहद जरूरी है कि मसाला लगाने से पहले दीवार पर सीमेंट का घोल बनाकर उसका छिड़काव करें. इससे मोरंग और सीमेंट का मिश्रण किया हुआ मसाला दीवाल में अच्छी तरीके से चिपक जाता है और वह फिर जल्दी नहीं छोड़ता. इससे दीवाल में मजबूती के साथ-साथ शाइनिंग भी आ जाती है.
Location :Sultanpur,Uttar PradeshFirst Published :March 10, 2025, 08:03 ISThomelifestyleघर में करा रहे हैं प्लास्टर तो जान लें मसाला बनाने का सही तरीका