इस होली पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सैर का है प्लान, इस बात का रखें खास ख्याल

admin

comscore_image

Last Updated:March 09, 2025, 23:33 ISTPilibhit tiger reserve : होली करीब है और लोग इसकी तैयारियों में जुट गए हैं. कई लोग अपने परिवार के साथ होली पर सैर का प्लान भी बनाते हैं. पीलीभीत टाइगर रिजर्व सैर के लिए बेस्ट ऑप्शन है. सांकेतिक फोटो.हाइलाइट्सपीलीभीत टाइगर रिजर्व सैर के लिए बेस्ट ऑप्शन है.महोफ गेट से प्रवेश करने की अपील की गई है.सफारी की ऑनलाइन बुकिंग वेबसाइट पर करें.पीलीभीत. होली का त्यौहार निकट है. लोग इसे लेकर तैयारियों में जुटे हैं. कई लोग अपने परिवार के साथ होली खेलते हैं तो कई होली पर सैर का प्लान बनाते हैं. इस होली पर लांग वीकेंड है. ऐसे में लोग अलग-अलग डेस्टिनेशन पर विचार कर रहे हैं. इस होली अगर आप पीलीभीत टाइगर रिजर्व (PTR) की सैर पर आ रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. पीलीभीत टाइगर रिजर्व में सफारी वाहनों की बुकिंग व प्रवेश के लिए दो गेट हैं. इसमें पहला शहर के करीब स्थित महोफ गेट है तो दूसरा माधोटांडा कस्बे के पास मुस्तफाबाद गेट. पीलीभीत टाइगर का मुस्तफाबाद गेट माधोटांडा खटीमा मार्ग पर ही है. लखनऊ की ओर से आने वाले मुस्तफाबाद गेट से ही PTR में प्रवेश करते हैं.

इधर बीते दिनों से मुस्तफाबाद गेट से कुछ पहले माधोटांडा खटीमा मार्ग पर स्थित डगा पुल में दरार आ जाने के कारण सुरक्षा के लिहाज से पुल को बंद कर दिया गया है. ऐसे में पूरनपुर व लखनऊ की ओर से आने वाले वाहनों को खासी समस्या हो सकती है.

डिप्टी डायरेक्टर की अपील

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने पीटीआर आने वाले सैलानियों को महोफ गेट से प्रवेश करने की अपील की है. पीलीभीत टाइगर रिजर्व के महोफ गेट पहुंचने के लिए आपको सबसे पहले पीलीभीत शहर पहुंचना होगा. जहां नकटादाना चौराहे से बनकटी मार्ग के रास्ते आप महोफ गेट पहुंच सकते हैं. ये गेट शहर से तकरीबन 12 किलोमीटर दूर है. आप महोफ गेट से प्रवेश के लिए शहर से ही सफारी वाहन बुक कर सकते हैं. इसके लिए आपको शहर के नेहरू पार्क स्थित बुकिंग काउंटर पहुंचना होगा.

ऐसे कर सकते हैं सैर

अगर आप भी पीलीभीत टाइगर रिजर्व आने की सोच रहे हैं तो पहले कुछ बातें जान लें. पीलीभीत में डॉरमेट्री से लेकर लक्जरी रिजॉर्ट तक मौजूद हैं. अगर ठहरने में आने वाले खर्च की बात करें तो ये रेंज 500 रुपये से लेकर कई हजार रुपये तक जाता है. पीलीभीत टाइगर रिजर्व में सैर के लिए प्रति व्यक्ति लगभग एक हजार रुपये खर्च आता है. टाइगर सफारी की ऑनलाइन बुकिंग के लिए आप पीटीआर की ऑफिशियल वेबसाइट www.pilibhittigerreserve.in पर जा सकते हैं.

Location :Pilibhit,Uttar PradeshFirst Published :March 09, 2025, 23:33 ISThomeuttar-pradeshइस होली पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सैर का है प्लान, इन बातों का रखें ध्यान

Source link