पशुपालक हो जाएं सावधान, जानवर तेजी से होंगे बीमार, सरकारी डॉक्टर की ये बात रखें याद

admin

comscore_image

Last Updated:March 09, 2025, 23:50 ISTMau news in hindi today: बच्चों से लेकर बड़ों तक और जानवरों को तमाम तरह की बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण किया जाता है. इससे हर साल या बड़े पैमाने पर आने वाली बीमारी से बचाव होता है.X

veterinary officer giving informationमऊ: मौसम में लगातार उतार चढ़ाव जारी रहने के कारण पशुओं में संक्रामक बीमारियां पांव फैला रही हैं. इसके रोकथाम के लिए गांव-गांव, मोहल्ले-मोहल्ले में पशुओं को विभिन्न बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण किया जा रहा है. पशुओं में गला घोटू, खुरपका, मुंहपका, लंगडी, कीड़े आदि जैसी घातक बीमारियों ने लगना शुरू कर दिया है. कई बार पशु बीमार होकर मर भी जाते हैं. इससे पशुपालक या किसान को भारी आर्थिक नुकसान होता है. ऐसे में कुछ सावधानी को ध्यान में रखते हुए इस नुकसान से बचा जा सकता है. इस बारे में हम आपको पशु डॉक्टर की दी गई जरूरी सलाह की जानकारी देते हैं.

राजकीय पशु चिकित्सालय पर पशुपालकों को पशु चिकित्साधिकारी डॉ सतीश चंद तिवारी ने पशुपालकों कहा की जिन पशुओं का टीकाकरण नहीं हुआ है वह टीकाकरण अवश्य कराएं. लोकल 18 से बात करते हुए उप चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पूरे क्षेत्र में 38,000 टीकाकरण लगाने का लक्ष्य विभाग ने दिया है. हर गांव में जाकर पशुओं के टीकाकरण का लक्ष्य लगभग पूरा कर लिया गया है. पशुपालकों को उन्होंने बताया कि विशेष रूप से स्वच्छता पर ध्यान दें.

उन्होंने कहा कि होली बाद गर्मी तेजी से पड़ने लगेगी. इसके लिए सभी लोग अभी से पशुओं में होने वाली संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण करा लें. कई गांव में चिकित्सक टीकाकरण का काम करा भी रहे हैं. कुछ पशुपालकों ने अपने पशुओं में होने वाली बीमारी के बारे में बताया जिस पर डॉक्टर सतीश चंद्र तिवारी ने उन्हें दवाई और स्वच्छता के प्रति और जानवरों की सुरक्षा और बचाव के बारे में टिप्स दिए.

टीकाकरण से पशुओं की मौत रुकती है. टीकाकरण से मनुष्यों में फैलने वाली बीमारियों से बचा जा सकता है. टीकाकरण से पशुओं की प्रतिरक्षा प्रणाली मज़बूत होती है. टीकाकरण से भविष्य में बीमारियों की गंभीरता कम होती है.

पशु टीकाकरण के तरीकेएससी या आईएम इंजेक्शन टीकाकरण के तरीके हैं. इसके अलावा कुछ ऐसे टीके हैं जिनके बारे में पशुपालकों को जानकारी होनी चाहिए. पशु टीकाकरण के लिए कुछ टीके है. मुंह और खुर रोग के लिए टीका एन्थ्रैक्स टीका ब्लैक क्वार्टर टीका हेमोरेजिक सेप्टीकेमिया टीका, कन्टाजियस कैप्राइन फ्लूरो निमोनिया टीका, लैपीनाइजड स्वाइन फ़ीवर टीका, पौल्ट्री स्पाइरो कीटोसिस टीकाफाउल पॉक्स टीका आदि तमाम टीके हैं.

विभाग की तरफ से बीमारियों से बचाने के लिए मुफ़्त टीकाकरण अभियान चला कर लगातार पशुओं में टीकाकरण किया जा रहा है. लगभग टीकाकरण का लक्ष्य विभाग द्वारा पूरा कर लिया गया है जिससे होने वाली बीमारियों से पशु आसानी से स्वस्थ और सुरक्षित रहेंगे.
Location :Mau,Uttar PradeshFirst Published :March 09, 2025, 23:50 ISThomeuttar-pradeshपशुपालक हो जाएं सावधान, जानवर तेजी से होंगे बीमार, डॉक्टर की बात रखें याद

Source link