‘चारों वर्ल्ड क्लास हैं…’ भारतीय स्पिनर्स के जादू से हैरान सैंटनर, बांधे तारीफों के पुल| Hindi News

admin

'चारों वर्ल्ड क्लास हैं...' भारतीय स्पिनर्स के जादू से हैरान सैंटनर, बांधे तारीफों के पुल| Hindi News



IND vs NZ: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल में भारत ने शानदार अंदाज में खिताबी जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात देकर खिताब अपने जीता. एक तरफ टीम इंडिया जीत के जश्न में डूबी थी तो दूसरी तरफ न्यूजीलैंड गम में डूबी नजर आई. मिचेल सैंटनर ने टीम इंडिया को खिताबी जीत का पूरा क्रेडिट दिया. उन्होंने भारतीय स्पिनर्स की जमकर तारीफ की जिन्होंने कीवी टीम को ट्रॉफी से दूर पहले ही कर दिया था.
क्या बोले मिचेल सैंटनर?
मिचेल सैंटनर ने मैच के बाद कहा, ‘यह एक अच्छा टूर्नामेंट रहा है. हमें रास्ते में चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन हम एक समूह के रूप में विकसित हुए हैं और कुछ अच्छी क्रिकेट खेली है. हम आज एक अच्छी टीम से हार गए. हमारी टीम में बहुत से अच्छे प्लेयर्स हैं. खिलाड़ियों ने अलग-अलग समय पर अच्छा प्रदर्शन किया और एक कप्तान के रूप में आप यही उम्मीद कर सकते हैं.’
सैंटनर ने स्पिनर्स की कर दी तारीफ
सैंटनर ने आगे कहा, ‘यह अच्छी गेंदबाजी थी. हमने पावरप्ले के बाद कुछ विकेट खो दिए. जिस तरह से उनके स्पिनरों ने गेंदबाजी की, उसका श्रेय उन्हें जाता है, वे चारों विश्व स्तरीय थे. हमारे पास जो टोटल था हमने लड़ने की कोशिश की और हमने वही किया.’
रोहित शर्मा को जीत का श्रेय
सैंटनर ने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘रोहित और गिल ने अच्छा प्रदर्शन किया, रोहित की पारी शानदार थी और इसने हमें बैकफुट पर ला दिया. लेकिन हम जानते थे कि खेल जल्दी बदल सकता है और हम विकेट चटकाते रहे और खेल में बने रहे.’
ये भी पढ़ें… VIDEO: ट्रॉफी जीतने के बाद विराट कोहली का लव डोज, अनुष्का पर यूं लुटाया प्यार, वीडियो वायरल
स्पिनर्स का शानदार प्रदर्शन
टीम इंडिया की तरफ से स्पिनर्स की तिकड़ी ने न्यूजीलैंड की कमर तोड़ दी. चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट अपने नाम किए जबकि जडेजा ने 1 विकेट झटका. स्पिनर्स के बेहतरीन प्रदर्शन दम पर न्यूजीलैंड टीम महज 251 के स्कोर पर रुक गई. भारत ने 49वें ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया. 



Source link