चित्रकूट की बेटियों को मिली उड़ान, महिला जागृति मंडल ने किया ये काम

admin

चित्रकूट की बेटियों को मिली उड़ान, महिला जागृति मंडल ने किया ये काम

Last Updated:March 09, 2025, 22:55 ISTChitrakoot News: देश ने कितनी भी तरक्की कर ली है लेकिन, उसे अभी बहुत काम करना है. आज भी देश में ऐसे ग्रामीण और रिमोट लोकेशन वाले इलाके हैं जहां लोगों को शिक्षा और स्वास्थ्य नहीं मिल रहा है.X

फोटोचित्रकूट: चित्रकूट पाठा क्षेत्र में शिक्षा की ओर बढ़ते कदमों को सहारा देने के उद्देश्य से महिला जागृति मंडल चित्रकूट ने बालिकाओं के लिए एक अनोखी पहल की है. जिले के मानिकपुर कल्याण केंद्र आश्रम में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान पाठा क्षेत्र के 90 गांवों से आई 100 से अधिक वंचित, आदिवासी और गरीब परिवारों की बालिकाओं को साइकिलें वितरित की गईं हैं.

पैदल चलकर स्कूल जाने की मजबूरी अब खत्मबता दें कि यह सभी बालिकाएं दैनिक आधार पर कई किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल जाने को मजबूर थीं. इनके परिवारों की आर्थिक स्थिति इतनी कमजोर थी कि साइकिल खरीदना संभव नहीं था लेकिन, महिला जागृति मंडल चित्रकूट ने इन बेटियों की मुश्किलों को समझते हुए साइकिल वितरण का निर्णय लिया ताकि ये बिना किसी बाधा के अपनी शिक्षा पूरी कर सकें और आगे बढ़ सकें.

ये लोग रहे मौजूदइस अवसर पर कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्व मौजूद रहे, जिन्होंने बेटियों को इस नए सफर की शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम में कामतानाथ के महंत मदन गोपाल दास, मानिकपुर एसडीएम जसीम अहमद, थाना प्रभारी दुर्ग विजय सिंह और महिला जागृति मंडल चित्रकूट की अध्यक्ष सरस्वती ने बालिकाओं को साइकिलें वितरित कीं और उन्हें प्रोत्साहित किया है.

बेटियों की मुस्कान बनी मिसालसाइकिल मिलने के बाद बालिकाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे. बहिलपुरवा की सेमरदहा से आई बालिका ने बताया कि जब मैं 11 साल की थी तभी मेरे पिता जी की मृत्यु हो गई थी और मैरी मां भी बीमारी की समस्या से जूझ रही है लेकिन मैने पढ़ाई करना बंद नहीं किया. बालिका ने कहा कि जो महिला जागृति मंडल की तरफ से साइकिल दी गई है उससे हमें स्कूल जाने में समय की बचत होगी और पढ़ाई में और बेहतर कर पाएंगे.

महिला जागृति मंडल का बड़ा योगदानमहिला जागृति मंडल चित्रकूट की महिला सरस्वती ने बताया कि वह लंबे समय से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं और बालिकाओं के हित में कार्य कर रही है. संगठन का और हमारा उद्देश्य है कि कोई भी बेटी शिक्षा से वंचित न रहे. यह पहल सिर्फ एक शुरुआत है. आगे भी जरूरतमंद छात्राओं की मदद की जाएगी.

प्रशासन ने की पहल की सराहनामानिकपुर के एसडीएम जसीम अहमद ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक बड़ा कदम है. उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रशासन की ओर से भी हरसंभव सहयोग दिया जाएगा.
Location :Chitrakoot,Uttar PradeshFirst Published :March 09, 2025, 22:55 ISThomeuttar-pradeshचित्रकूट की बेटियों को मिली उड़ान, महिला जागृति मंडल ने किया ये काम

Source link