यूपी चुनाव में 2 साल बाकी, क्या अखिलेश यादव ने ‘चुरा’ ली BJP की ये स्कीम, सपा पहले भी लगा चुकी है ऐसा दांव

admin

यूपी चुनाव में 2 साल बाकी, क्या अखिलेश यादव ने 'चुरा' ली BJP की ये स्कीम, सपा पहले भी लगा चुकी है ऐसा दांव

Last Updated:March 09, 2025, 07:45 ISTAkhilesh Yadav on Women’s Day: यूपी के विधानसभा में 2 साल बाकी हैं. इससे पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने महिलाओं से बड़ा वादा किया. उन्होंने कहा कि साल 2027 में होने वाले चुनाव में यदि सपा सरकार में आती है, तो व…और पढ़ेंसमाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव, सीएम योगी आदित्यनाथ.हाइलाइट्सअखिलेश यादव ने 2027 चुनाव के लिए ‘स्त्री सम्मान-समृद्धि योजना’ का वादा किया.महिलाओं के खातों में आर्थिक मदद भेजने की योजना है.सपा पहले भी महिलाओं के लिए आर्थिक मदद की योजना चला चुकी है.लखनऊः उत्तर प्रदेश में साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान कर दिया. समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वादा किया कि यदि 2027 के चुनाव में राज्य में उनकी सरकार सत्ता में आती है तो वह ‘स्त्री सम्मान-समृद्धि योजना’ शुरू करेंगे. जिसके जरिए महिलाओं के खातों में रुपए भेजकर उनकी आर्थिक मदद की जाएगी. हालांकि भारतीय जनता पार्टी ने इस योजना के आधार पर कई सियासी किले फतह किये हैं. मध्य प्रदेश की लाडली बहन योजना से लेकर छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना तक तमाम उदाहरण हैं. लेकिन सपा पहले भी ऐसा ही दांव लगा चुकी है. तब भी महिलाओं को आर्थिक मदद दी जाती थी.

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ के जरिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की हार्दिक बधाई दी. उन्होंने कहा कि “हम 2027 में ‘स्त्री सम्मान-समृद्धि योजना’ लाएंगे और हर बालिका, युवती, नारी को सबल बनाएंगे.” सपा मुख्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा महिला सम्मान, महिला सुरक्षा और महिलाओं की शिक्षा को प्राथमिकता दी और उसकी सरकारों में महिलाओं के उत्थान और उनकी सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं शुरू की गईं.

सपा पहले ही लगा चुकी है ऐसा दांवउत्तर प्रदेश में साल 2015 में समाजवादी पार्टी की सरकार थी. उस दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव ने प्रदेश की 45 लाख गरीब महिलाओं को समाजवादी पेंशन स्कीम के तहत 500 रुपए की आर्थिक मदद की थी. हालांकि साल 2017 में सत्ता परिवर्तन हुआ और बीजेपी ने यूपी फतेह कर लिया. तब से उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार जीत हासिल कर रहे हैं. अब साल 2027 में होने वाले चुनाव को लेकर दोनों पार्टियों ने कमर कस ली है. समाजवादी पार्टी भी बीजेपी की तर्ज पर ही महिलाओं के लिए स्कीम लाने का वादा कर रही है.

इन योजनाओं से बीजेपी को मिला फायदामहिलाओं को सशक्त बनाने और आर्थिक सशक्तिकरण देने के लिए राज्य सरकारें कई योजनाएं चला रही हैं. जिससे कि महिलाओं को सीधे आर्थिक मदद की जा रही है. सबसे पहले मध्य प्रदेश में साल 2023 में लाडली बहन योजना लाई गई, जिसमें 1200 रुपए महीने की आर्थिक सहायता दी गई. इससे बीजेपी के लिए जीत की राह आसान हो गई. इसी तर्ज पर महाराष्ट्र में माझी लाडकी बहिन योजना में महिलाओं को 1500 रुपए महीने दिया गया. छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना में महिलाओं के हर महीने 1 हजार रुपए मिलते हैं. महिलाओं के लिए चलाई जा रही बीजेपी सरकार की इन स्कीमों से पार्टी के चुनाव फतेह करने की राह आसान हुई.
Location :Lucknow,Lucknow,Uttar PradeshFirst Published :March 09, 2025, 07:45 ISThomeuttar-pradeshयूपी चुनाव में 2 साल बाकी, क्या अखिलेश यादव ने ‘चुरा’ ली BJP की ये स्कीम

Source link