मां विंध्यवासिनी धाम के गर्भगृह की बढ़ेगी भव्यता, 2500 ग्राम सोने से फिर सजेगा दरबार, मुंबई के कारोबारी की अनोखी पहल

admin

मां विंध्यवासिनी धाम के गर्भगृह की बढ़ेगी भव्यता, 2500 ग्राम सोने से फिर सजेगा दरबार, मुंबई के कारोबारी की अनोखी पहल

Last Updated:March 09, 2025, 05:46 ISTMaa Vindhyavasini Mandir: यूपी के मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी की सवारी सिंह रजत की जगह अब स्वर्ण रजित की जाएगी. इसके लिए मुंबई के एक कारोबारी ने स्वर्ण रजित कराने की इच्छा प्रकट की है. मां की सवारी को स्वर्ण…और पढ़ेंमां विंध्यवासिनीहाइलाइट्समां विंध्यवासिनी की सवारी अब स्वर्ण रजित की जाएगी.स्वर्ण रजित करने में करीब 2.5 किलो सोना लगेगा.होली के बाद स्वर्ण रजित का काम शुरू होगा.मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में स्थित मां विंध्यवासिनी की सवारी सिंह रजत की जगह अब स्वर्ण रजित किया जाएगा. मां विंध्यावासिनी धाम में चांदी के मेहराब को हटाकर सोने का लगाया जाएगा. मेहराब के बाद चांदी के सिंह को स्वर्ण रजित किया जाएगा. मुंबई के एक कारोबारी ने स्वर्ण रजित कराने की इच्छा प्रकट की है. मां की सवारी को स्वर्ण रजित कराने में करीब ढाई किलो सोना लगेगा. कारोबारी ने विंध्य विकास परिषद से संपर्क किया है. जल्द ही खाका तैयार करके सिंह को स्वर्ण से सुसज्जित किया जाएगा.

मां विंध्यवासिनी धाम के गर्भगृह में मेहराब को भदोही के कारोबारी संजय सिंह द्वारा स्वर्ण रजित कराया गया था. स्वर्ण रजित कराने में करीब 4 किलो सोना खर्च हुए थे. मेहराब के बाद एक अन्य कारोबारी ने मां के लोहे के निकास द्वार को लोहे की जगह चांदी के का लगवाया था.

मुंबई के कारोबारी ने किया संपर्क

हालांकि अब मुंबई के एक कारोबारी ने विंध्य विकास परिषद से संपर्क किया है और सिंह को स्वर्ण रजित करने की इच्छा व्यक्त की है. हालांकि भीड़ ज्यादा होने की वजह से होली के बाद काम शुरू किया जाएगा.

कारोबारी के प्रतिनिधि ने किया संपर्क

मां की सवारी सिंह सोने की हो जाने के बाद गर्भगृह की दिव्यता बढ़ जाएगी. मेहराब लगने के बाद ही गर्भगृह अद्भुत लगता है. एडीएम वित्त शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि मुंबई के एक कारोबारी के प्रतिनिधि ने संपर्क किया है. विंध्य विकास परिषद ने कारोबारी को पूरी तैयारी से आने के लिए कहा है. भीड़ कम होने के बाद योजना मूर्त रूप लेगी और मां के धाम की भव्यता और बढ़ जाएगी.
Location :Mirzapur,Uttar PradeshFirst Published :March 09, 2025, 05:46 ISThomeuttar-pradeshमां विंध्यवासिनी धाम के गर्भगृह की बढ़ेगी भव्यता, फिर लगेगा ढाई किलो सोना

Source link