India vs New Zealand Final: भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा. दोनों टीमें खिताबी जंग के लिए खूब पसीना बहा रही हैं. टूर्नामेंट के हिसाब से देखें तो कोई भी टीम किसी पर भी भारी नजर आ सकती है. हम ऐसे 4 बल्लेबाजों की बात करने जा रहे हैं जो भारत को ट्रॉफी से दूर करने की क्षमता रखते हैं. भारत ने इस टूर्नामेंट में अभी तक एक भी मुकाबला नहीं गंवाया है जबकि न्यूजीलैंड टीम सिर्फ एक मैच ही हार है. आईए जानते हैं उन 4 बल्लेबाजों के नाम जो फ्लॉप हुए तो टीम इंडिया के लिए खिताब जीतना बेहद आसान हो जाएगा.
1. रचिन रवींद्र: न्यूजीलैंड के युवा ओपनर रचिन रवींद्र टीम इंडिया के लिए बेहद घातक साबित हो सकते हैं. रचिन ने इस टूर्नामेंट में कई रिकॉर्डतोड़ पारियां खेल विरोधी टीमों को ध्वस्त कर दिया है. रचिन ने इस टूर्नामेंट में 3 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 2 शतकीय पारियां खेली हैं.
2. केन विलियम्सन: रचिन के अलावा केन विलियम्सन भी ऐसे बल्लेबाज हैं जो भारत और ट्रॉफी के सामने दीवार बन सकते हैं. टीम इंडिया की ताकत स्पिनर्स हैं लेकिन विलियम्सन स्पिन खेलने में माहिर हैं. केन विलियम्सन ने टीम इंडिया के खिलाफ 81 रन की शानदार पारी खेली थी. इसके बाद सेमीफाइनल में शानदार सेंचुरी ठोकी. ऐसे में भारतीय टीम के गेंदबाजों को खासी तैयारी करके फाइनल में उतरना होगा.
3. ग्लेन फिलिप्स: न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स अपने हरफनमौला प्रदर्शन से विरोधी टीमों को पस्त करने का माद्दा रखते हैं. फिलिप्स ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ पारियां खेली. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्होंने आतिशी अंदाज में 49 रन की नाबाद पारी खेली. न्यूजीलैंड के मिडिल ऑर्डर को ध्वस्त करने के लिए टीम इंडिया के गेंदबाजों को पूरी ताकत लगानी होगी.
ये भी पढ़ें… IND vs NZ: 25 साल का सूखा खत्म करने को तैयार न्यूजीलैंड… हार के बाद पता चला जीत का फॉर्मूला, कीवी बल्लेबाज ने खोला राज
4. डेरिल मिचेल: फिलिप्स जैसे ही डेरिल मिचेल भी न्यूजीलैंड टीम की रीढ़ हैं. सेमीफाइनल में मिचेल ने ताबड़तोड़ पारी खेल टीम के स्कोर को आसमान पर पहुंचा दिया. कीवी टीम ने पिछले मैच में चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड बनाया. कीवी टीम ने 362 रनों का पहाड़ खड़ा किया. भारतीय टीम के गेंदबाजों को न्यूजीलैंड की बैटिंग को नेस्तानाबूत करने के लिए पापड़ बेलने पड़ सकते हैं.