UP Weather Today: यूपी में होली पर कई जिलों में होगी बारिश, 30KM की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, पश्चिमी विक्षोभ फिर होगा एक्टिव

admin

UP Weather Today: यूपी में होली पर कई जिलों में होगी बारिश, 30KM की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, पश्चिमी विक्षोभ फिर होगा एक्टिव

Last Updated:March 09, 2025, 05:31 ISTUP Weather Alert: यूपी में मौसम तेजी से बदलने वाला है. ऐसे में होली के दिन कई जिलों में बारिश की बौछार हो सकती हैं. वहीं, IMD के मुताबिक रविवार को यूपी के सभी 75 जिले ग्रीन जोन में है. 10 मार्च को भी मौसम विभाग…और पढ़ेंयूपी में फिर चलेंगी तेज हवाएंहाइलाइट्सयूपी में 14 मार्च को बारिश की संभावना20-30 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगी हवाएं11-12 मार्च को तेज हवाओं का अनुमानवाराणसी: उत्तर प्रदेश में होली से पहले मौसम फिर यूटर्न लेने वाला है. इस दौरान पूरे प्रदेश में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. वहीं, नया पश्चिमी विक्षोभ फिर एक्टिव हो रहा है.  उसके बाद यूपी के कई जिलों में बारिश हो सकती है. अनुमान है कि इस दौरान फिर अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक कि कमी आ सकती है. फिलहाल अगले 72 घंटो तक यूपी में तीखी धूप का कहर दिखाई देगा.

IMD के मुताबिक 9 मार्च को यूपी के सभी 75 जिले ग्रीन जोन में है. 10 मार्च को भी फिलहाल मौसम विभाग की ओर से कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है. इसके बाद 11 और 12 मार्च को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी दोनो ही संभाग में तेज हवाएं चलेंगी. इसके बाद 14 मार्च को कुछ जिलों में बारिश की बौछार पर पड़ सकती है.







शहरतापमान अधिकतम/न्यूनतमAQIलखनऊ30.0/13.0170आगरा 31.1/12.6118कानपुर29.4/10.6123मेरठ 27.7/13.3114वाराणसी32.0/13.274

(नोट – यह आंकड़ा शनिवार का है)

बारिश और तेज हवाओं से गिरेगा तापमान

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की 9 मार्च को एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित कर रहा है. जिसके कारण यूपी के पश्चिमी हिस्से में कुछ जगहों पर होली के दिन बारिश भी हो सकती है. इसके अलावा 12 मार्च से फिर यूपी के दोनों ही संभाग में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी.

बहराइच रहा सबसे ज्याद ठंडा

यूपी के लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक शनिवार को यूपी में सबसे कम तापमान बहराइच में रिकॉर्ड किया गया. यहां का न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, अन्य कई जिलों में भी न्यूनतम में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक का उछाल आया है. इसके अलावा शनिवार को यूपी का सबसे गर्म जिला झांसी रहा है. यहां अधिकतम तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है.
Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :March 09, 2025, 05:21 ISThomeuttar-pradeshयूपी में होली पर कई जिलों में होगी झमाझम बारिश, 30KM की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

Source link