सोने का अंडा देती है ये बकरी, पालने वाले बन जाते हैं मालामाल, मीट और दूध की बंपर डिमांड

admin

सोने का अंडा देती है ये बकरी, पालने वाले बन जाते हैं मालामाल, मीट और दूध की बंपर डिमांड

Last Updated:March 08, 2025, 23:57 ISTBarbary breed goat : इसका दूध प्लेटलेट्स के लिए लाभकारी है और मांस काफी मुलायम होता है. इसे पालना आसान है और कम जगह में भी पाला जा सकता है. इसे शहर की बकरी भी कहते हैं.X

बरबरी नस्ल की बकरी बलिया. एक ऐसी बकरी जो पशु पालकों को धनवान बना सकती है. अनूठी खासियत के चलते इसकी हर समय काफी डिमांड रहती है. इसका दूध और मांस अन्य बकरियों से बिल्कुल अलग है. इसके पालन पोषण में भी अधिक तामझाम नहीं है. राजकीय पशु चिकित्सालय नगर बलिया के उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एसडी द्विवेदी कहते हैं कि इसे शहरी बकरी भी कहा जाता है, क्योंकि इसे चराने की बहुत जरूरत नहीं होती है. ये बरबरी नस्ल की बकरी है जो दूध और मांस दोनों के लिए मशहूर है. इसका पालन पोषण कम जगह में भी किया जा सकता है.

मांग भी, महंगी भी

इस बकरी का दूध प्लेटलेट्स के लिए लाभकारी है. इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं. इसका मांस स्वादिष्ट, पोषक तत्वों से भरपूर और मुलायम होने की वजह से अधिक मांग के साथ महंगा बिकता है. ये बकरी जल्दी बच्चा देती है, जिसके कारण पशुपालकों को जल्द मुनाफा होता है. इसे पालने में अधिक तामझाम नहीं है. इसे बांधकर या छत पर भी रखकर पाला जा सकता है.

क्या खिलाएं

ये बकरी सफेद रंग की होती है. इसके ऊपर भूरे या लाल रंग के निशान यानी धब्बे होते हैं. नर बकरे का वजन 35 से 40 किलो तक हो सकता है तो वहीं मादा बकरी का वजन 25 से 30 किलो तक होता है. बरबरी नस्ल की बकरियों को ऊर्जा और प्रोटीन से भरपूर चारे और दाने जैसे- लोबिया, बरसीम, चना, भूसा, मक्का, जौ, नीम के पत्ते और पानी आदि खिलाना और पिलाना चाहिए.
Location :Ballia,Uttar PradeshFirst Published :March 08, 2025, 23:57 ISThomeagricultureसोने का अंडा देती है ये बकरी, पालने वाले बन जाते हैं मालामाल

Source link