पति के जाते ही मामा को घर बुला लेती थी भांजी, प्यार में पार की सारी हदें, मन नहीं भरा तो…. – mama fell in love with bhanji had illicit relationship used to meet frequently murder her husband in ghaziabad police stunned to know shocking reason

admin

पति के जाते ही मामा को घर बुला लेती थी भांजी, प्यार में पार की सारी हदें, मन नहीं भरा तो.... - mama fell in love with bhanji had illicit relationship used to meet frequently murder her husband in ghaziabad police stunned to know shocking reason

Last Updated:March 09, 2025, 00:27 ISTGhaziabad News : यूपी के गाजियाबाद के खोड़ा में एक महिला अपने पति के साथ किराए के कमरे में रहती थी. पति जैसे ही काम के सिलसिले में घर से बाहर निकलाता, पत्नी मकान मालिक को कमरे में बुला लेती थी. दोनों के बीच मामा…और पढ़ेंगाजियाबाद के खोड़ा में मामा ने भांजी से अवैध संबंध के चलते दामाद की हत्या को दिया अंजाम….. गाजियाबाद. गाजियाबाद की थाना इंदिरापुरम पुलिस ने खोड़ा में किराए पर रहने वाले एक युवकी हत्या का खुलासा 24 घंटे के अंदर करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मृतक की पत्नी ने इंदिरापुरम थाने पर शिकायत दर्ज कराई कि उसके पति की किसी अज्ञात द्वारा हत्या कर दी गई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया गया. खुलासे के लिए टीमों का गठन किया गया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना और घटनास्थल के आसपास मिले साक्ष्यों के आधार पर हत्या की घटना को अंजाम देने वाले इबादत उर्फ इब्बे को गिरफ्तार कर लिया. हत्या युवक के मकान मालिक ने की थी. पुलिस पूछताछ में आरोपी इबादत ने बताया गया कि उसके मृतक की पत्नी से आठ माह से संबंध थे. मृतक उसके मकान में किराए पर रहता था. इसी दौरान उसके मृतक की पत्नी से संबंध बन गए. मकान के किराए को लेकर भी मृतक से उसका विवाद था. आरोपी ने जलाल को रास्ते से हटाने का मन बना लिया. 5 मार्च को पान खिलाने के बहाने फरार को घर से बाहर बुलाया. फिर आरोपी ने जलाल के साथ बैठकर शराब पी और मौका देखकर उसके सिर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी. हत्या को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

हत्या आरोपी इबादत और मृतक के बीच मामा-भांजी का रिश्ता भी था. मृतक फैजल मूल रूप से बिहार के पूर्णिया का रहने वाला था. वह खोड़ा में इबादत के मकान में किराए से रहता था. मजदूरी करके अपना परिवार चलाता था. 7 मार्च को अभयखंड स्थित पार्क में फैजल का शव मिला था. वह बुधवार शाम को पत्नी की बड़ी बहन के घर के लिए निकला था लेकिन फिर वापस नहीं लौटा. फैजल का मोबाइल उसकी जेब में मिला था. आरोपी इबादत ने बताया कि 10 साल पहले उसकी पत्नी की मौत हो गई थी. वह पहले राजमिस्त्री का काम करता था. अब मकान के आठ-दस कमरे किराए पर दिए था. किराए से होने वाली आमदनी से गुजारा करता था. फैजल के काम के सिलसिले में बाहर जाते ही उसकी पत्नी इबादत को बुला लेती थी. दोनों के बीच पिछले 10 माह से अवैध संबंध थे.

बारात आने से पहले दुल्हन ने लगाया दूल्हे को फोन, मैसेज में लिखा आई लव यू, फिर नहीं हुई शादी, बिखर गए सपने

एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया, ‘7 मार्च को अभयखंड में पार्क के पास एक युवक का शव बरामद हुआ था. मृतक की पहचान खोड़ा निवासी मोहम्मद फैजल के रूप में हुई. मृतक के चेहरे पर चोट के निशन थे. इससे हत्या की आशंका जाहिर की गई थी. मृतक की पत्नी आयशा की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में केस दर्ज करके मामले की तत्काल जांच शुरू की गई. जांच में पता चला कि फैजल ने मकान मालिक ने ही हत्याकांड को अंजाम दिया है. पूछताछ में आरोपी मोहम्मद इबादत ने स्वीकार किया कि उसका मृतक की पत्नी से अवैध संबंध था.’

ट्रेन से ससुराल जा रही थी दुल्हन, पति से बोली – ‘बाथरूम जाना है’, पीछे-पीछे पहुंचा दूल्हा, गेट खोलते ही हुआ बेहोश!

एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने आगे बताया, ‘मृतक को कुछ दिन पहले अवैध संबंध की जानकारी हो गई थी, इसलिए उसने इबादत से बात करना बंद कर दिया था. आरोपी इबादत का फैजल से किराए के रुपयों को लेकर भी विवाद चल रहा था. मृतक ने दो माह का किराया नहीं दिया था. इन्हीं दोनों कारणों की वजह से इबादत ने फैजल की हत्या की साजिश रची. प्लान के तहत पार्क में बुलाया था. शराब पिलाने के बहाने, वहीं पर पड़े एक पत्थर से फैजल की हत्या कर दी.’
Location :Ghazipur,Uttar PradeshFirst Published :March 09, 2025, 00:19 ISThomeuttar-pradeshपति के जाते ही मामा को घर बुलाती थी भांजी, पार की सारी हदें, मन नहीं भरा तो…

Source link