Last Updated:March 08, 2025, 22:31 ISTग्रेटर नोएडा में काउंटिंग ग्रुप और कंस्ट्रक्शन कंपनी पर आयकर विभाग की रेड जारी है. कैश ट्रांजैक्शन और टैक्स हेरा-फेरी के आरोप में 30 टीमों ने 30 लोकेशंस पर छापेमारी की.X
काउंटी ग्रुप के ठिकानों पर IT की रेड.हाइलाइट्सकाउंटिंग ग्रुप पर IT की रेड जारी है.30 टीमों ने 30 लोकेशंस पर छापेमारी की.कैश ट्रांजैक्शन और टैक्स हेरा-फेरी के आरोप.ग्रेटर नोएडा: काउंटिंग ग्रुप और उससे जुड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठिकानों पर आयकर विभाग (IT) की रेड जारी है. नोएडा यूनिट की करीब 30 टीमों ने उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में काउंटिंग ग्रुप से जुड़े कॉर्पोरेट ऑफिस में छापेमारी की.जानकारी के अनुसार, सेल कंपनी के जरिए से हेरा-फेरी की गई है. कथित रूप से कैश और ट्रांजैक्शन में गड़बड़ी की गई है. काफी दिनों से कंपनी के अकाउंट पर आयकर विभाग की नजर थी, और पुख्ता सबूत मिलने के बाद इस सर्च ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. सर्च सुबह करीब 8:00 बजे एक साथ शुरू की गई, जिसमें नोएडा के विभिन्न विभागों से सहयोग लिया गया.
इन शहरों में चल रहे हैं तीन बड़े प्रोजेक्ट्सनोएडा में कंपनी के तीन बड़े प्रोजेक्ट चल रहे हैं, हालांकि इनमें से किसी का भी मूल आवंटन काउंटिंग ग्रुप के नाम पर नहीं है. ये प्रोजेक्ट्स को-डेवलपर के तौर पर चल रहे हैं. इनमें फ्लैट्स बनाए गए हैं और बाउंड्री बनाई जा रही है. सेक्टर 121 में किल्यो काउंटिंग का आवंटन आईवीआरसीएल के नाम पर है, जबकि सेक्टर 151 में शिरजा के नाम पर आवंटन किया गया है.
कैसे मिली जानकारी?काउंटिंग ग्रुप की ओर से फ्लैट्स की खरीद-फरोख्त में कैश ट्रांजैक्शन किए गए थे, जिससे बड़े पैमाने पर टैक्स की हेरा-फेरी की गई. इसके अलावा, कोलकाता में सेल कंपनियां बनाकर पैसे को डायवर्ट किया गया था. इन गतिविधियों के पुख्ता साक्ष्य आयकर विभाग के हाथ लगे थे.
छापेमारी के आधार पर कार्रवाईइन साक्ष्यों के आधार पर ही आयकर विभाग ने छापेमारी की. हालांकि, कागजी दस्तावेजों और प्राधिकरण में कंपनी का कोई बकाया नहीं पाया गया, यानी समय पर सभी पैसे जमा कर दिए गए थे. मामला मुख्य रूप से कैश ट्रांजैक्शन और डायवर्सन का है.
इन जगहों पर हो रही है छापेमारीकंपनी का कॉर्पोरेट ऑफिस सेक्टर 132 में स्थित है, जहां टीमें लैपटॉप और अकाउंट से जुड़े दस्तावेजों की जांच कर रही हैं. अब तक कई दस्तावेजों को कब्जे में लिया जा चुका है. पूछताछ जारी है, और इस सर्च ऑपरेशन के लंबा चलने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल नोएडा, गाजियाबाद और मेरठ में भी इस सिलसिले में छापेमारी जारी है कुल मिलाकर 30 अलग-अलग लोकेशंस पर 30 टीमें कार्यरत हैं.
Location :Greater Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar PradeshFirst Published :March 08, 2025, 22:31 ISThomeuttar-pradeshUP में IT की रेड से हिल गया काउंटिंग ग्रुप, 30 जगहों पर हुई छापेमारी, जानिए..